Chhattisgarh Police अमरकंटक से 150 किलोमीटर पदयात्रा कर कवर्धा पहुंचे कावड़ियों को छत्तीसगढ़ पुलिस टीम पुष्प बरसाकर एवं निशुल्क  सुविधाओं के साथ कर रही स्वागत – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू कवर्धा :- छत्तीसगढ़ में सावन के महीने में पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में गुजर रहे कांवड़ियों की आरती उतारकर फूल बरसाए, यह सुविधा कवर्धा जिले में सरकार की पहल से कांवड़ियों, पदयात्रियों और श्रद्धालुओं को रुकने और भोजन से लेकर अनेकों सुविधाएं दी जा रही है आपको बता दें अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 8 हजार से अधिक कांवड़ियों को निःशुल्क भोजन कराया गया।

मध्यप्रदेश के अमरकंटक से कांवड़िए मां नर्मदा का जल लेकर पहाड़ी और पथरीले जंगलों के रास्ते 150 किलोमीटर पदयात्रा कर रविवार को पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर में जलाभिषेक करने कवर्धा पहुंचे थे जहां महाराणा प्रताप शौर्य भवन के सामने एसपी अभिषेक पल्लव और पुलिसकर्मियों के टीम ने कांवड़ियों पर पुष्प बरसाए और आरती उतारकर स्वागत किया।

पदयात्रा द्वारा महादेव मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे कांवड़िए

इसके अलावा जिले के पुरात्तव, ऐतिहासिक और जनआस्था का केन्द्र बाबा भोरमदेव, जलेश्वर महादेव डोंगरिया समेत प्रदेश के कई स्थानों से महादेव मंदिरों में जल अभिषेक के लिए विशाल बोल बम दल पदयात्रा कर रहा है।

बोल बम, हर-हर महादेव, हर नर्मदे की जयकारा से कवर्धा में गूंज

अमरकंटक से मुख्यतः गोपालपुर, लमनी, खुड़िया, बजाक, हनुमतखोल, पोलमी, पंडरिया, पांडातराई, डोंगरिया, पोड़ी, कवर्धा, भोरमदेव मार्गों से होकर कांवड़ियों का जत्था आ रहा है। कांवर यात्रा के दौरान बोल बम, बम बोल और हर-हर महादेव, हर हर नर्मदे की जयकारों से कवर्धा जिला गूंज उठा।

भोजन के साथ – साथ ठहरने एवम स्वास्थय की निःशुल्क व्यवस्था भी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांवड़ियों के लिए निःशुल्क ठहरने, भोजन और प्रसादी की व्यवस्था मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक मुख्य मार्ग पर कराया है उन्होंने जत्था पदयात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं वहीं अमरकंटक से भोरमदेव मार्गों पर पुलिस प्रशासन में व्यवस्था में लगी हुई है।

82 पदयात्रा कांवड़ियों का हुआ निशुल्क इलाज

स्वास्थ्य विभाग की टीम 25 जुलाई की रात ग्राम पोलमी, कूकदूर में कांवड़ियों के रात्रि विश्राम स्थान पर पहुंचकर 82 पदयात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका बीपी, सुगर सहित समान्य जांच, मरहम-पट्टी कर इलाज किया।

सरकारी भवनों में ठहर रहे कांवड़िए

अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर जाने वाले कांवड़ियों के रुकने और विश्राम के लिए ग्राम पंचायत के भवन, स्कूल, वन विभाग के विश्राम गृह, मार्गों में स्थित सभी सामुदायिक भवन में व्यवस्था की गई है जबकि भोरमदेव मार्ग पर समनापुर स्कूल, राजानवागांव पंचायत, स्कूल भवन और भोरमदेव परिसर में व्यवस्था है।

इसके अलावा कवर्धा में कृषि उपज मंडी तालापुर, नगर पालिका परिषद सामुदायिक भवन ट्रांसपोर्ट नगर, वीर सावरकर भवन, पौनी पसारी, पुराने हॉस्पिटल के सामने और यूथ क्लब में रुकने की व्यवस्था है,अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में भी सामाजिक कार्यकर्ता और नेता देखरेख कर रहे हैं।

अमरकंटक में कई बोल बम समितियां कर रही व्यवस्था

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में पहले श्रवण सोमवार से अभी तक रुकने वाले और भंडारा प्रसादी उपलब्ध करने वालों में बोल बम समिति में बजरंग बोल बम बोधाईकुंडा, मां महामाया बोल बम मानिकचौरी, श्री राम बोल बम धरमपुरा, मां शीतला बोल बम टिपनी थानखामहरिया, मां नर्मदा बोल बम पालनसारी, मां शीतला बोल बम महाराजपुर, राम जानकी बोल बम पालमसारी, जय मां महामाया बोल बम मोटियारी, जय मां शीतला बोल बम थानखमरिया, मुंगेली, रोहरा, रेहूंटा, कुंडा, डोंगारिया, नवघटा, खाम्ही, लालपुर नर्सरी, दुभहा, लालपुर बोडला, लालपुर रबेली, लाटा बोडला, करेसरा बोडला, भेदली बोल बम समिति शामिल है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content