CG CM – छत्तीसगढ़ में साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव
CG में साइबर क्रिमिनल्स ने नेताओं और सरकारी अफसरों के सोशल मीडिया हैंडल को निशाना बनाया है जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर कलेक्टर और भाजपा नेताओं भी शामिल हैं आपको बता दें शातिर ठगों ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट के अलावा अफसरों को निर्देश तक भेज दिए हैं।
वहीं साइबर क्रिमिनल इतने शातिर हैं कि उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष का वॉट्सऐप हैक कर दिया जबकि सरगुजा कलेक्टर का फेक वॉट्सऐप अकाउंट ही बना डाला, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है अभी तक पता नहीं चल सका है कि आईडी को कहां से, और किसने हैक की है।
CG CM का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया जिसमें 684 लोग भी शामिल
CM साय के फेक फेसबुक अकाउंट में उनकी तस्वीर लगाई गई है इसके अलावा आईडी के कवर में मोदी की गारंटी वाली कवर फोटो लगाई गई है इसमें सीएम के साथ ही PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री एवम जेपी नड्डा को दिखाया गया है वहीं प्रोफाइल के नीचे वाले सेक्शन में खुद को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन लिखा है।
मुख्यमंत्री के नाम और फोटो देखकर इस आईडी से करीब 684 लोग जुड़े दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस आईडी से कुछ अधिकारियों को मैसेज भी भेजा गया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो नहीं पाई है सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के कई समर्थक इस आईडी को टैग कर अपनी पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं जिसे सैकड़ों लोग लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
साइबर यूनिट ASP पुलिस ने कहा- जांच अभी जारी है
सीएम साय के फेसबुक हैक मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के ASP संदीप मित्तल ने कहा कि, कुछ VVIP लोगों की फर्जी आईडी की शिकायत आई है। साइबर एक्सपर्ट की टीमें जांच कर रही है। आईडी को कहां से बनाया गया, इसे कौन चला रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर की गई है।


सरगुजा कलेक्टर का बना डाला फेक वॉट्सऐप अकाउंट
वहीं सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के नाम पर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाया गया है। उनके परिचितों ने उन्हें मैसेज आने की सूचना दी थी। इसके बाद कलेक्टर ने खुद इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। कलेक्टर ने बताया कि उनके परिचितों को मैसेज और वॉट्सऐप कॉल भी आ रहे हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहने कहा है।
श्रीलंका में बना फर्जी अकाउंट
बताया जा रहा है कि, कलेक्टर का फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट श्रीलंका से बनाया गया जिसका कंट्री कोड +94 से शुरू होता है फर्जी अकाउंट +94783213154 नंबर से बनाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि, वो फेसबुक, ट्विटर (X) या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं। इन प्लेटफार्म से भी कोई उनके नाम पर मैसेज करता है तो सतर्क रहें
मुंगेली क्षेत्र से भाजपा जिला अध्यक्ष का वॉट्सऐप भी हैक
आपको बता दें दो दिन पहले मुंगेली में भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक का वॉट्सऐप भी हैक हो गया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आमजनों से अपील भी की थी कि उनके नाम से भेजे गए लिंक को ना खोलें। भाजपा नेता ने कहा था कि रुटीन से हटकर किसी के भी नाम से कोई भी मैसेज आए तो लिंक को ना खोलें।
हैकर फोन कर के भी लोगों को शैलेष पाठक के नाम से फाइल डाउनलोड करने कह रहे थे। उन्होंने स्क्रीनशॉट्स की वो तस्वीर भी शेयर की थी, जो कि हैकर द्वारा उनका वॉट्सऐप हैक करने के बाद शेयर किया गया था। शैलेश पाठक ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।