छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद राज्य में इस कानून की मांग ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होने के बावजूद यह कानून अभी तक राजभवन में लंबित है।
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरियाबंद में घोषणा की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने बीजापुर मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करके यह साबित किया है कि वह पत्रकारों के साथ है। हालांकि, इस कानून को लागू करने की सटीक समय सीमा के सवाल पर उन्होंने जल्द से जल्द इसे प्रभावी बनाने का भरोसा दिलाया है।
पत्रकारों के हित और सुरक्षा के लिए इस कानून को लागू करने की मांग राज्यभर में बढ़ रही है। अब देखना यह होगा कि सरकार अपने वादे को कितनी जल्दी अमल में लाती है।
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609