तुलाराम सहिस , सक्ती :- जात पात की करो विदाई, हम हिंदू हैं भाईभाई की आगाज के साथ विराट हिंदू सम्मेलन आज नंदेली भांठा (सक्ती) के विशाल परिसर में हजारों की संख्या हिंदू भाई बहनों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री शक्ति पीठ के हवन यज्ञ और गायत्री मंत्र के सस्वर पाठ के साथ अभ्यागतों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।पश्चात अतिथियों का स्वागत आयोजन के मुख्य संयोजक मंजू गबेल के स्वागत उद्बोधन के साथ ही माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। पश्चात साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि नारी शक्तियों का आह्वान करते हुए धर्म की रक्षा के लिए माता अहिल्या और रानी लक्ष्मीबाई की तरह तत्पर रहना होगा तो वहीं मड़कू द्वीप का इतिहास की चर्चा पर करते हुए कहा कि मांडूक ऋषि की तपस्थली को ईसाइयों ने प्रेमस्थली का रुप देकर वेलेंटाइन डे स्थल बना रहे थे जिसे हम सबके प्रयास से हिंदू धर्म स्थल के रुप में सम्मान मिलने लगा है।
पश्चात स्वामी राम बालक दा ने अपने ओजस्वी अंदाज में हिंदुओं को धर्म के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जो भाई को चारा (आहार)मानता है उससे भाईचारा नहीं निभाई जाती इसलिए अपने हिंदू भाइयों को ही आप समर्थ बनाएं ताकि हर हिंदू समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर हिंदू राष्ट्र की कल्पना साकार करने अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं ऑपरेशन घर वापसी के प्रमुख राजेंद्र जी ने हिंदू को दुनिया का सबसे महान धर्म बताते हुए घर घर से धर्मांतरित हिंदुओं की स्व धर्म वापसी करने का प्रयास करना है तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनकर समृद्धशाली होगा ।

आज हिंदू सम्राट कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र युवा राष्ट्रवादी प्रबल प्रताप सिंह ने धर्मांतरित हिंदुओं का पैर धोकर घर वापसी कराया। तद पश्चात आचार्य अजय उपाध्याय से दिव्य दरबार में लोगों ने अपने समस्याओं का हल पाकर हिंदू धर्म को सर्वश्रेष्ठ धर्म मानकर आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आदिवासी समाज को लक्षित कर कहा कि हम हिंदू संस्कृति को आत्मसात करें तो वहीं क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े, गोकुल पटनायक, संघ के प्रचारक राजकुमार चंद्रा के साथ अंचल संतब्राह्मण, समाजों के प्रमुख मंचासिन रहे।आज आयोजन में नारीशक्तियों की भारी उपस्थिति से नारी सशक्तिकरण की लहर नजर आ रही थी।