ब्यूरो रिपोर्ट , सक्ती :- बीजापुर जिले के जाने माने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ सक्ती ने भी नम आंखों से मुकेश चंद्रकार को श्रद्धांजलि दी, सभी मीडिया कर्मियों की तरफ से जनता की आवाज उठाने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पहुंचकर मुकेश चंद्राकर को पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर पत्रकारों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. श्रद्धांजलि देने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सभी सदस्य ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जिसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी संपति कुर्क करके मृतक पत्रकार साथी के परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी की मांग की गई। अविलंब राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की भी मांग की गई। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ जिला सक्ती के सभी सदस्य उपस्थित रहे।