Technology: स्मार्टफोन मोबाईल बिना चार्जर के चार्ज होगी, Qi2 टेक्नोलॉजी पर हो रही कार्य, जानिए इस रिपोर्ट में – समाचार मेरी पहचानsamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू Technology: हम सभी स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए वायर्ड चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप काम से कहीं  बाहर जा रहे हैं तो आपको चार्जर साथ लेकर चलना पड़ता है. वायर्ड चार्जिंग कई बार मूड भी खराब करती है क्योंकि इसमें कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं. जैसे एडाप्टर का ख़राब हो जाना, केबल का टूट जाना इत्यादि. इस तरह की समस्या से लोगों को निजात देने के लिए वायरलेस चार्जिंग को स्मार्टफोन में लाया गया. आजकल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में आपको वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

वायरलेस चार्जिंग में आपको न ही एडाप्टर की जरूरत है, न ही केबल और न ही चार्जिंग पोर्ट की आवश्यकता होती है. वायरलेस चार्जिंग को अलग लेवल पर ले जाने के लिए जल्द आपको स्मार्टफोन में Qi2 चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इससे आपका फोन फटाफट चार्ज होगा और ये वायरलेस चार्जिंग में और सुधार लाएगा.

क्या होता है Qi2?

दरअसल, Qi2 एक नया वायरलेस चार्जिंग मानक है जो इस तकनीक को अगले स्तर पर ले जाता है. इस टेक्नोलॉजी में दो स्मार्टफोन के बीच 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को प्राप्त करने के लिए डिवाइस मैग्नेटिक एलाइनमेंट और अलग फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं. मैगनेट की मदद से डिवाइस और चार्जर ढंग से अलाइन हो जाते हैं जिससे वायरलेस चार्जिंग की एफिशिएंसी बढ़ जाती है और फोन जल्दी चार्ज होते हैं. Qi2 एक साथ कई डिवाइसेस को चार्ज करने के साथ-साथ मोटे केस और मेटल की वस्तुओं के माध्यम से भी चार्ज करने में सक्षम है.

आखिर किसने तैयार किया Qi2?

Qi2 को वायरलेस पावर कंसोर्टियम (WPC) द्वारा तैयार किया गया था, जो वायरलेस चार्जिंग मानकों को बढ़ावा देने वाली कंपनियों का एक समूह है. WPC ने CES 2023 के दौरान “चार्जिंग तकनीक में नवीनतम प्रगति” के रूप में Qi2 को पेश किया था. Qi2 वायरलेस चार्जिंग के लिए नया इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बन सकता है क्योंकि ये स्मार्टफोन, मोबाइल डिवाइसेस और स्मार्टवॉचेस को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक चार्जिंग प्रदान करता है. Qi2 मौजूदा Qi चार्जर और डिवाइसेस के साथ कम्पेटिबल है लेकिन Qi2 का पूरा लाभ उठाने के लिए आपको Qi2-प्रमाणित चार्जर और डिवाइस की आवश्यकता होगी.

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content