पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़- बिलाईगढ़ :- जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिलेभर में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ पर प्रतिबंध लगाने समस्त थाना / चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन मे बिलाईगढ़ अनुविभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति निमिषा पांडे तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर निगाह रखकर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 22 /01/2025 को मुखबिर की सूचना पर बलोदा बाजार जिले के सरहदी, ग्राम दाऊबंधान में नाला किनारे खेत में रुपए पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर रेड कार्यवाही कर 6 जुआड़ियो को रंगे हांथ पकड़ा गया

आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
*(1) शिवनंदन भारती पिता रामलाल भारती उम्र 35 वर्ष साल*
*(2) विजय कुमार बर्मन पिता गणेश राम बर्मन उम्र 26 वर्ष*
*(3) दयाल वर्मा पिता गोविंद वर्मा उम्र 30 वर्ष*
*(4) रामकिशन बर्मन पिता घासीराम बर्मन उम्र 47 वर्ष*
*(5) गोविंद वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 55 वर्ष*
*इन सभी का ग्राम दाऊबधान थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़*
*(6) *गंगूराम पिता झाड़ू राम उम्र 56 वर्ष ग्राम टुंडरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार*
कब्जे फड़ से नकदी रकम 12700 रू एवं 52 पत्ती तास को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रति.अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर विधिवत् कार्यवाही की गई
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, ASI अंजान सिंह कंवर ,प्र.आर.चंद्रशेखर पटेल, आरक्षक अशोक प्रेमी ,शंकर कुर्रे, सुमित देवांगन, सतपाल सिंह,अनिल एवं समस्त थाना स्टाफ काविशेष योगदान रहा।