Sakti News : मालखरौदा जनपद पंचायत में दो ऐसे सचिव जिसको नहीं है जिला कलेक्टर का डर – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com

भठोरा एवम अमेराडीह पंचायत सचिवालय का बंद करना उचित या अनुचित ?

ब्यूरो रिपोर्ट सक्ती :- जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भठोरा सचिव गेंदराम साहू एवं ग्राम पंचायत अमेराडीह सचिव अशोक कुमार चन्द्रा द्वारा सचिवालय को हमेशा की तरह चुनाव के इतने नजदीकी होते हुए भी सचिवालय को बंद करना उचित या अनुचित सवालों में उलझे सचिव साहब सचिवालय पंचायत खोलने के बजाय कहाँ विचरण करते हैं किसी को पता नहीं चलता सचिव के कार्यशैली से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है सचिवालय पंचायत भवन का जब ग्राउंड जीरो के तहत रिपोर्टिंग कवरेज करने गया तो देखा कि दिनांक 28 मार्च को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक कार्यालयीन समय में सचिव के सचिवालय में ताला लगा हुआ था सचिव को आचार संहिता लागू होने के बावजूद सचिवालय खोलना उचित नहीं समझते हैं जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि किसी भी कर्मचारियों को आचार संहिता में कोई छुट्टी अवकाश नहीँ मिलेगा यदि अति आवश्यक हो तभी जिला कलेक्टर से ही अवकाश मिल सकता है, फिर भी सचिव को जिला प्रशासन का कोई भय नहीं है जिसके कारण सचिव सचिवालय में ताला लगाकर कहा घूमते हैं किसी ग्रामीणों जनो को पता नहीं होता।

भठोरा के ग्रामीणों एवं पंचायत भवन परिसर में लगे बोर नल में नहा धो रहे बच्चों ने बताया की सचिव का हर रोज का यही हाल है जो कभी कभार पंचायत भवन सचिवालय खोलता है बांकी हर रोज बंद रहता है बोर में नहा रहे बच्चों ने यहाँ तक बताया की सचिव गेंदराम साहू पैसा खाता है चाहे प्रधानमंत्री आवास का पैसा हो या अन्य किसी योजना का हो बिना पैसे के यह सचिव काम नहीं करता हम ग्रामीण लोग इस सचिव से परेशान हो चुके हैं इसे यहाँ से जल्द हटवा देगें पत्रकार महोदय और अच्छा पेपर छाप देगें यह 10,12 साल के बच्चों ने कहा,कितने विडम्बना की बात है कि सचिव गेंदलाल साहू के भ्रष्ट कार्यशैली को पंचायत के बच्चा बच्चा को पता है।

इसी तरह ग्राम पंचायत अमेराडीह सचिव अशोक कुमार चन्द्रा जी का हाल बेहाल है यहाँ के सचिवालय को तो देखें कोई साफ सफाई तक नही है परिसर में गंदगी फैला हुआ है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला कलेक्टर के अनुमति के बिना अवकाश पर नहीँ जायेगे आपको बता दें कि अधिकारी कर्मचारी शासन के सभी अधिकारियो कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंद लगाया गया है सभी को अपने मुख्यालय में रहने का सख्त आदेश हैं फिर भी मालखरौदा जनपद के सचिवों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों का अव्हेवलना किया जा रहा है अब देखते हैं जिला निर्वाचन अधिकारी आगे क्या कार्यवाही करते हैं

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content