Malkharauda News :- 15 वें वित्त की राशि को बंदरबाट करने वाले सचिव गेंदलाल साहू ने जनपद सीईओ के पास अपील किया गया प्रथम आदेश को भी दिखाया ठेंगा – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट मालखरौदा :- जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भठोरा जनसूचना अधिकारी गेंदलाल साहू की मनमानी चरम सीमा पर है सचिव द्वारा ग्राम पंचायत भठोरा के 15 वें वित्त की राशि का बंदरबाट किया गया है तभी सचिव गेंदलाल साहू द्वारा आर टी आई कानून का घोर उलंघन कर दिया गया है दरअसल आर टी आई कार्यकर्ता ने सचिव के पंचायत में शासन द्वारा आये 15 वें वित्त की राशि की जानकारी मांगा गया है परंतु सचिव गेंदलाल साहू द्वारा 1 माह बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी आवेदक को नही दिया जिस पर आवेदक आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा जनपद पंचायत मालखरौदा में सीईओ के पास प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत किया गया ताकि सीईओ के आदेश पर जानकारी उपलब्ध करवा देंगे परंतु मालखरौदा जनपद सीईओ के आदेश को जनसूचना अधिकारी गेंदलाल साहू भठोरा द्वारा प्रथम अपील आवेदन को भी ठेंगा दिखा दिया यूँ कहें कि सीईओ के आदेश को भी गेंदलाल साहू द्वारा ठेंगा दिखा दिया गया है

File image – जनपद पंचायत मालखरौदा

राज्य सूचना आयोग में होगा द्वितीय अपील एवं शिकायत

आपको बता दें कि मालखरौदा जनपद सीईओ आदिले के द्वारा आदेश है कि 15 दिवस के भीतर आवेदक को निःशुल्क जानकारी दे दो मगर सचिव गेंदलाल साहू अपने घमंडी रवैए से बाज नहीं आये और जनपद पंचायत मालखरौदा सीईओ के आदेश को ठेंगा दिखा दिया गया है ऐसा हाल है भठोरा के पंचायत सचिव का काम धाम जिससे अब आवेदक द्वारा राज्य सूचना आयोग को शिकायत पत्र भेज रहें हैं ताकि आर टी आई कानून के उलंघन करने वाले इस भ्रष्ट सचिव का खेल उजागर हो सके

वर्जन – भुपेंद्र लहरे आई टी आई कार्यकर्ता मालखरौदा


मेरे द्वारा 15 वें वित्त की राशि की जानकारी भठोरा पंचायत से मांगा गया है परंतु प्रथम अपील सीईओ आदेश को भी सचिव गेंदलाल साहू द्वारा ठेंगा दिखा दिया गया है जिसकी शिकायत एवं द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग में करने जा रहा हूं।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content