Fake Sbi Bank :- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में फर्जी SBI (भारतीय स्टेट बैंक ) शाखा , असली और नकली SBI Bank के खेल के बीच, ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने की पुलिस थाने में शिकायत – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट, सक्ती :- सक्ती जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे दरअसल लोगों द्वारा सुरक्षित कहे जाने वाले बैंक में से एक फर्जी SBI बैंक शाखा चल रहा था जिसे जानकर ग्रामीण एवं इलाके के लोग आश्चर्य चकित हो गए

मालखरौदा थाना अंतर्गत छपोरा में फर्जी SBI बैंक –

दरअसल यह मामला सक्ती जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम छपोरा स्थित वैभव कॉम्पलेक्स के पास का है जहां (SBI) भारतीय स्टेट बैंक का फर्जी शाखा खुला है इसकी जानकारी ग्रामीणों और स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं थी स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना मालखरौदा पुलिस को दी जहां मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची और जांच में जुट गई जिसमें यह शाखा फर्जी निकली

पुलिस जांच में जुटी तो फर्जी SBI बैंक मैनेजर फरार –

असली भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों और ग्रामीणों की शिकायत थी कि स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर फर्जी बैंक का शाखा छपोरा में खोला गया है जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो फर्जी बैंक मैनेजर फरार था जबकि शाखा में 6 कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने कहा कि पत्र एवं इंटरव्यू के माध्यम से हमें sbi शाखा में जोड़ा गया था वहीं इस शाखा में कर्मचारी को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग करने की भी बात कही गई थी. जबकि इस मामले में सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि असली स्टेट बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content