सक्ती :- जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में तीन दिवसीय गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में पंथी लोक नृत्य की धूम मची हुई है। कार्यक्रम के पहले दिन 6 जनवरी को रात्रि कालीन कार्यक्रम में मंगल भजन जैजैपुर , संत के दीवानी पंथी पार्टी नंदेली, जाजंग पंथी पार्टी , मुक्ता पंथी पार्टी, सतनाम ज्ञान पंथी पार्टी दर्राभांठा, गुरू के चेला पंथी पार्टी सहित पंथी नर्तक दलों की टीम ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इस आयोजन के द्वितीय दिवस के आयोजन में पहले सत्र में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला के प्रवक्ता उदय मधुकर, जिला मीडिया प्रभारी सतनामी समाज योम प्रकाश लहरे, ब्लाक सचिव लक्ष्मण कोसरिया, रामेश्वर जाटवर पहुंचे।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता उदय मधुकर ने कहा बाबा गुरू घासीदास जी के द्वारा चलाए सतनाम आंदोलन पर प्रकाश डाला। श्री मधुकर ने आगे कहा कि हमें बाबा घासीदास जी के बताए सतनाम विचारधारा पर चलने का संकल्प लें । अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं क्योंकि शिक्षित होकर ही हम अपने जीवन को सफल व समृद्ध बना सकते हैं। जिला मीडिया प्रभारी सतनामी समाज योम प्रकाश लहरे ने कहा कि हमें अपने संतों, गुरूओं व महापुरुषों के जीवन संघर्षों को जानने व समझने की आवश्यकता है क्योंकि उन्होंने हमारे जीवन को बेहतर बनाने संघर्ष किया है। उनके जीवन संघर्षों के बदौलत आज हमारी जिंदगी मुस्कुरा रही है। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनकी सीख अगली पीढ़ियों को स्थानांतरित करनी होगी। ब्लाक सचिव लक्ष्मण कोसरिया ने भी उपस्थित जनसमुदाय से बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम विचारधारा को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम का सुंदर संचालन कर रहे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला संयोजक श्याम लाल सितारे ने भी बाबा घासीदास जी की जीवन दर्शन व सतनाम विचारधारा को विस्तार से बताया। विदित हो कि आमगांव में बहुत लंबे समय से गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता रहा है। इस साल का आयोजन 38 वें वर्ष का आयोजन है। इस आयोजन को लेकर आमगांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। दूसरे दिन के रात्रि कालीन कार्यक्रम में कोटिया, धाना, बिलासपुर, झरप, रैलियां, जैजैपुर, बलौदा, मुंगेली से भी पंथी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।