पत्रकार संतोष साहू सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिले के शाखा सरसीवां अंतर्गत मनपसार धान उपार्जन केन्द्र में जब हमारे टीम द्वारा खरीदी केंद्र में जाकर किसानों के सामने धान तौल कर किसान महेंद्र कुमार साहू , रमेश कुमार साहू , विजय सिंह , चक्रधर साहू , योगेश कुमार साहू , रामेश्वर कठौतिया , रामविलास से धान बिक्री को लेकर सवाल पूछे जाने पर शासन प्रशासन के नियमानुसार 40 किलो और बोरा के बदले बोरा लेने की बात कही गई है अन्य कोई अतिरिक्त शुल्क के सवाल पर भी पूछे जाने पर नहीं लेने की बात कही गई वहीं तौल प्रभारी से तौल के विषय में सवाल पूछने पर तौल में किसी भी प्रकार की अधिक तौल नहीं किए जाने की बात कही गई है खरीदी केंद्र में मौजूद सभी किसानों का कहना है कि तौल के विषय में हम किसान भाई यहां खुश हैं हमसे कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है तत्पश्चात मनपसार के खरीदी प्रभारी से सवाल पूछने पर शासन प्रशासन के नियमानुसार सही ढंग से धान खरीदी किए जाने की बात कहा गया है