छ.ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने बिलाईगढ़ मे आदिम जाति कल्याण विभाग का संगठन विस्तार किया – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू सारंगढ़ बिलाईगढ़ – प्रांत के निर्देशन पर अनिल कुमार चौहान (जिलाध्यक्ष)द्वारा छ. ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ब्लॉक इकाई बिलाईगढ़ मे समस्या का निराकरण और संगठन विस्तार पर चर्चा किया गया..चर्चा उपरांत सभी कर्मचारियों द्वारा बारी बारी अपनी समस्या को अवगत कराया गया.. जिसमे मुख्य रूप से 03माह के लंबित वेतनमान, आ. निधि कर्मचारियों के समयमान वेतनमान,2009 कलेक्टर दर कर्मचारियो के वेतन नियमन, सेवानिवृत उपरांत उपादान (ग्रेज्यूटी)की राशि नहीं मिलने,वरिष्ठता सूची प्रकाशन, श्रम सम्मान निधि का लाभ,आ. निधि कर्मचारियों के पद स्थायी के बारे मे चर्चा किया गया.. उसी दौरान आदिम जाती कल्याण विभाग के विभागीय संगठन को मजबूत बनाने हेतु सर्व सम्मती से संगठन का विस्तार किया गया, जिसमे रामदुलारी मनहर को ब्लॉक् अध्यक्ष बनाया गया वहीं लगभग 85 लोगो ने सदस्यता ग्रहण किये.. सभी लोगो ने मनहर जी को माथे पर तिलक लगाकर बधाई दिये..

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content