तुलाराम सहिस , सक्ती :- जांजगीर लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े ने आज अपने शुभचिंतकों के साथ नगर के कमला हरि उद्यान में अपना जन्म दिवस मनाया। सांसद कमलेश ने सर्वप्रथम अपने शुभ चिंतकों के साथ नगर के सभी मठ मंदिरों में जाकर माथा ठेका पश्चात उनका काफिला कमला हरी उद्यान आयोजन स्थल पर पहुंचा।जहां जन्मोत्सव मंच में अपने परिजनों, शुभचिंतकों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मेरे जन्म उत्सव पर मेरे प्रति स्नेह_ प्रेम व प्यार दिया है उसके लिए आप सब के प्रति आभार व साधुवाद व्यक्त करती हूं तथा भविष्य में भी इसी तरह आप सबके आशीर्वाद की कामना है।

इन पलों में नगर के वरिष्ठ एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अधिवक्ता एवं मीडिया के साथियों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर सांसद कमलेश जांगड़े को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जाहिर किया कि कमलेश के नेतृत्व में अंचल का चंहुमुखी विकास होगा । आज इन पलों में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सांसद के शुभचिंतक महिला पुरुष भारी संख्या में आयोजन स्थल पहुंचकर उन्हें बधाई देते हुए सबने उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना किया।