संतोष साहू/बरमकेला :- आप सभी को ज्ञात है कि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.13 से श्रीमती विलास तिहारूराम सारथी जब से चुनाव जीते हैं तब से लेकर आज तक अपने लोगों तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ते चाहे दिन हो चाहे रात लोगों के समस्याओं के साथ साथ लोगों के सुख और दुखों में पहुंचकर अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं ऐसे ही आज अपने क्षेत्र ग्राम सेमिकोट के स्व. श्री जादूमणि पटेल , ग्राम पंचायत तौसीर के अमृत चौहान के सुपुत्र स्व.नकुल चौहान एवं कार्तिकेश्वर विश्वकर्मा जी के पिता स्व. श्री श्रद्धाकर विश्वकर्मा के दशकर्म में शामिल होकर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए हाल ही में श्रीमती विलास तिहारूराम सारथी जी अपने नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर के पहुंचकर अपने क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराए , समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर द्वारा आश्वासन भी दिया गया