CG News:- छत्तीसगढ़ के दो जिले जशपुर एवं बीजापुर में आकाशीय बिजली की गाज गिरने से सरपंच और जवान की मौत – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट जशपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है जिसमें बीजापुर में जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बस्तर बटालियन का जवान तो दूसरी ओर जशपुर में गाज की चपेट में आने से सरपंच की मौत हो गई इसी घटना में सरपंच की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है

मवेशी चराने के दौरान गाज की चपेट से सरपंच की मौत

दरअसल जशपुर में मवेशी को चराने के दौरान गाज की चपेट में आने से बगीचा विकासखंड के रौनी ग्राम पंचायत के सरपंच रामवृक्ष राम की मौत हो गई जबकि वहीं उपस्थित उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई जिसे बगीचा अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है हादसे की जानकारी गांव में पूरी तरह फैल गई , आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम द्वारा हादसे की जानकारी ली गई

SMP – बस्तर बटालियन का जवान एवं सरपंच की मौत

आकाशीय बिजली की गाज से बस्तर बटालियन जवान की मौत

ऐसी एक और मामला जहां बीजापुर में गाज गिरने से सीआरपीएफ मुदवेंडी कैम्प में तैनात बस्तर बटालियन का जवान संतोषपुर निवासी कमलेश हेमला की ऑपरेशन पर निकलने के दौरान मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद जवानों द्वारा अंतिम सलामी दी जाएगी वहीं इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content