छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी के खेल में पटकनी खाते समय युवक घायल, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई मौतछत्तीसगढ़िया ओलंपिक

संतोष साहू/ रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अपने पारंपरिक स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेल को गांव से लेकर राज्य स्तरीय तक खेल का आयोजन कर रही है , इसी कड़ी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार में एक दुखद खबर सामने आई है कबड्डी में पटकनी खाने से युवक घायल हो गया , घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया , रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

युवक का नाम ठंडाराम मालाकार था वहीं परिजनों ने बताया कि मौके पर फर्स्ट एड किट भी नहीं थे मौजूद, साथ ही परिजनों का कहना है कि खराब सड़क के कारण घरघोड़ा से रायगढ़ मुख्य मार्ग से नहीं ले जा सके जिसके फलस्वरूप लम्बा सफर तय कर तमनार पाली घाट मार्ग से रायगढ़ ले जाते वक्त रास्ते में ही दुखद निधन हो गया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संगठन को इसके बारे में सोचना चाहिए और सभी प्रकार के मेडिकल टीम को तैनात रखना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का खेल सुचारू रूप से हो सके

हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश ने इस घटना के ऊपर शोक व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को 4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा किए वहीं छत्तीयगढ़ सरकार द्वारा 14 प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद इत्यादि में महिला, पुरूष प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content