ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर :- महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 की राशि जारी कर दी गई है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बड़ा कार्यक्रम हुआ। लेकिन इस बीच कुछ महिलाओं की शिकायत है कि उन्हें मैसेज नहीं मिला है। इस पर मंत्री ने कहा कि, 12 घंटे में मैसेज आ जाएगा।
लेकिन जब कई महिलाओं से पूछा गया तब उनके द्वारा ऐसी कोई पैसा नहीं आया और न ही किसी भी प्रकार की मैसेज आने की बात कही गई
किसी ने कहा पार्टी करेंगे तो किसी ने कहा साड़ी लेंगे
रायपुर के अलग-अलग इलाकों से आई महिलाओं ने बताया कि उन्हें खातों में महतारी वंदन योजना की राशि अब तक तो नहीं मिली है मगर उम्मीद है कि देर शाम या कल पैसे मिल जाएं। पैसे मिलने पर क्या करेंगे पूछे जाने पर किसी महिला ने कहा कि हम गैस का सिलेंडर खरीदेंगे। किसी ने साड़ी खरीदने का सपना संजो रखा है, तो किसी ने साफ कहा कि हम सहेलियों के साथ पार्टी करेंगे।
मंत्री ने कहा जल्द आ जाएगा मैसेज में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, क्षेत्र में महिलाएं पूरे छत्तीसगढ़ की महिलाएं बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रही है। क्योंकि उनके खाते में मोदी जी की गारंटी के तहत जो घोषणा पत्र में वादा किया गया था वह वादा पूरा हुआ है । महिलाएं काफी दिन से कह रही थी कब पैसा मिलेगा आज 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसा चला गया है।
महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आने की बात पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, अभी मैंने अधिकारियों के मोबाइल से चेक किया है जिस बैंक से लिंकअप है उनके खाते में पैसे आ गए हैं। जिनमें नहीं हैं उनमें 5 घंटे या 12 घंटे के अंदर मैसेज आज आ जाएगा।
महिलाओं के साथ गुपचुप खाती नजर आईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
मंत्री राजवाड़े ने दी गुपचुप पार्टी
लक्ष्मी राजवाड़े कार्यक्रम के बाद महिलाओं के साथ स्टॉल में गुपचुप का मजा लेते नजर आईं। उन्होंने कहा कि वाकई काफी लंबे समय से गुपचुप नहीं खाया था। मौका मिला तो महिलाओं के साथ इच्छा हुई कि गुपचुप खाया जाए।