मोना स्कूल कटेली के शिक्षकों एवं माता-पिता के मार्गदर्शन में छात्र अमन पटेल Neet (MBBS) के लिए चयनित…हुए

हेमंत पटेल सारंगढ़:- ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है बशर्तें मन लगाकर अपने लक्ष्य को केंद्रित करके तैयारी की जाए। इस बात को सारंगढ़ के एक छोटे से गांव खोखसीपाली के अमन पटेल ने सच साबित कर दिखाया है।
अमन पटेल की प्रारंभिक शिक्षा मोना मॉर्डन स्कूल कटेली में हुई। अमन पटेल बचपन से ही अन्य विद्यार्थियों की अपेक्षा एक प्रतिभावान छात्र रहा है।बचपन से ही अमन का सपना एमबीबीएस बनने का था।आज Neet (MBBS) के लिए उनका चयन होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।अमन पटेल का NEET में 632/700 अंक है।आल इंडिया रैंक 8709 है व केटेगरी रैंक 3252 है।
मोना स्कूल कटेली के प्राचार्य लक्ष्मी साहू एवं शिक्षकगण रमाकांत साहू, पूरनलाल बारीक, सत्यवान साहू, गोविंदा पटेल आदि बच्चे के परिवार को बधाई देने के लिए उनके निज निवास खोखसीपाली जाकर अमन व उनके परिवार से मिले और उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दिए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Neet में चयनित हुए अमन पटेल का कहना है कि एक ग्रामीण अंचल में स्थित मोना मॉर्डन स्कूल कटेली जहाँ मैंने अपने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किया,वहीं मेरी नीव डाली गई जिसे मैं कभी भी नही भूलूंगा।मेरा बचपन से ही MBBS बनने का सपना था मैंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी।मैं छात्रों से कहना चाहूंगा कि आप एक लक्ष्य निर्धारित करें और पूरे मन से तैयारी करें तो आप निश्चित ही लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।मुझे हमेशा से मोना स्कूल कटेली के प्राचार्य लक्ष्मी साहू सर तथा वहां के शिक्षकों ने मेरा हौसला बढ़ाया है।बड़े-बड़े नगरों के स्कूल जहां मोटी फीस ली जाती है जिसकी तुलना में एक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मोना स्कूल कटेली जहां बच्चों की प्रतिभा को परख कर उन्हें लक्ष्य की ओर प्रेरित करने का काम करते हैं मैं हमेशा इस शालेय परिवार का आभारी रहूँगा जहां मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की।
अमन पटेल की सफलता के पीछे उसकी माता श्रीमती कुंती पटेल का विशेष योगदान रहा है जिन्होंने अपने बेटे को बचपन से ही कुछ विशेष करने को प्रेरित किया।
अमन पटेल के पिता भरत पटेल पेशे से एलआईसी बीमा(LIC) एजेंट हैं उन्होंने कहा कि मोना स्कूल कटेली में उनके दोनों बच्चों ने अध्ययन किया जिसमें बेटी अंजली पटेल वर्तमान में कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में पशु शल्य चिकित्सक का अध्ययन कर रही है और अमन पटेल का Neet MBBS में चयन हुआ है, बड़े ही हर्ष की बात है कि मेरे दोनों बच्चे जो कि मोना स्कूल कटेली में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं वे इस सफलता का श्रेय इस संस्थान के प्राचार्य लक्ष्मी साहू सर व समस्त स्टॉफ को देते हैं और कहते हैं कि उनके बच्चे की नींव मोना स्कूल कटेली ने बोया था जो आज इस मुकाम तक पहुंचा है।
अमन के पिता भरत पटेल व उनकी माता कुंती पटेल ने मोना स्कूल कटेली को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।वहीं अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं मोना स्कूल कटेली के सभी शिक्षकों को दिया

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content