संतोष साहू /सारंगढ़ :- विकास खण्ड सारंगढ़ के अंतर्गत मा.शा. लेन्ध्रा छोटे में पदस्थ श्री कार्तिकेश्वर चौहान शिक्षक को दिनांक 14-06-2023 को जिला रायगढ़ के शासकीय नटवर उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2021-22 एवं 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण योजनांतर्गत जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 2020-21 के लिए विद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कार्य व्यवहार अध्यापन एवं तकनीकी कार्य में सहयोगात्मक व्यवहार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं रायगढ़ के माननीय विधायक श्री प्रकाश नायक जी के कर कमलों से प्रशस्तिपत्र एवं सात हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि कोरोना काल के पश्चात् ही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मे चार बालिकाओं का चयनित होना गर्व का विषय था। आज वहीं चार बालिकाओं ने प्रयास विद्यालय में अध्ययन करते हुए कक्षा दसवीं के परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और गुरुजनों को गौरवान्वित किया है।
राष्ट्रीय सह साधन प्रतिभा खोज परीक्षा सत्र 2022-23 में मा.शा.लेन्ध्रा छोटे के छ: बालक-बालिकाओं का प्रावीण्य सूची में चयनित हुआ था।
अभी तत्कालिक कक्षा 8वी में अध्ययनरत बालिका कु.कृषली टंडन का प्रयास विद्यालय जशपुर के लिए चयन किया जाना भी हर्ष का विषय है। श्री चौहान जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज विद्यार्थीगण शिक्षा से शिखर की ओर पहुंच रहे है।
विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका का भी अध्यापन कार्य प्रशंसनीय रहा है। श्री चौहान जी के द्वारा बच्चों को अध्यापन कार्य के अलावा विशेष कोचिंग कक्षाओं का संचालन करना, सामान्य ज्ञान के सम्बंध में निरंतर तैयारी कराते रहना और विशेष करके बच्चों को प्रेरित करते हुए आर्थिक सहयोग करने में अग्रणी भूमिका निभाया श्री चौहान जी को मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण योजनांतर्गत ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित करने पर सारंगढ़ वि.ख.शिक्षा अधिकारी आर.एल.कोशले जी, वि.ख.श्रोत समन्वयक एस.आर.पटेल जी, एबीईओ मुकेश कुर्रे जी, सोमासिंह ठाकुर, लेन्ध्रा छोटे-गाताडीह के द्वय संकुल समन्वयक भुनेश्वर बेरकर और राजेश देवांगन आदि सभी ने बहुत अधिक हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिये हैं।