उदय मधुकर बने छ.ग. मजदूर शक्ति संघ के जिलाध्यक्ष – Samachar Meri Pehchan

तुलाराम सहीस , सक्ती :- सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर नवीन सक्ती जिले में छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। श्री मधुकर इस पद पर मार्च 2026 तक बने रहेंगे। इस पद पर श्री मधुकर की नियुक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़वाल ने किया है। विदित हो कि श्री मधुकर सक्ती जिले के ग्राम डड़ई के निवासी हैं और क्षेत्र में अपने समाजसेवी कार्यों के लिए जाने जाते हैं।‌

अपनी नियुक्ति पर उदय मधुकर ने कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए मजदूरों के हक अधिकारों की प्राप्ति के लिए कार्य करनेकी बात कही है। बात करें छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ की तो यह संगठन मजदूरों के हितों की रक्षा और समृद्धि के लिए संघर्ष करने का माध्यम है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो श्रमिक समुदाय की आवाज को सुनने और साझा करने का माध्यम प्रदान करता है। इस संगठन का उद्देश्य मजदूरों के हितों की रक्षा करना तथा उन्हें उनके अधिकार दिलाना है।


Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content