पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई राज, आरोपियों के बैंक खाते सीज, SIT टीम भी गठित – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर :- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के पद पर विराजमान विजय शर्मा ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में चल रही जांच और कार्रवाई के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, यह घटना न केवल प्रदेश के लिए बल्कि पत्रकारिता के स्वतंत्र स्वरूप के लिए भी एक गंभीर आघात है प्रदेश सरकार इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर जांच सुनिश्चित कर रही है

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा द्वारा ली गई फोटो

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आगे अपने शब्दों में कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों- रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच को तेज करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (आईपीएस) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।फॉरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मजबूत केस तैयार किया जा रहा है आगे कड़े शब्दों में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 हफ्ते में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल करवाया जाएगा

2025 नया साल 1 जनवरी से मामला शुरू हुआ –

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बताया कि अपराधी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के सभी कार्यों की जांच कराने की बात मुख्यमंत्री अरुण साव ने की है उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी 2025 की रात यह मामला शुरू हुआ जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर अपने घर से लापता हो गए उनके बड़े भाई द्वारा 2 जनवरी को बीजापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक की अंतिम लोकेशन और संबंधित व्यक्तियों की पूछताछ की जांच के दौरान सुरेश चंद्रकार के बाड़े में स्थित सेप्टिक टैंक से मृतक का शव बरामद किया गया

बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम दाह संस्कार

उप मुख्यमंत्री ने कहा – मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश

उन्होंने यह भी बताया कि, कांग्रेसी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार, जो इस मामले में प्रमुख आरोपी है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत है, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है उसकी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है अब तक आरोपी कांग्रेस नेता के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि, इस मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से की जाएगी उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content