केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को कर रही लूटने का काम– उत्तरी जांगड़े
संतोष साहू कोसीर :- सारंगढ़ जिला मुख्यालय के ग्राम कोसीर में आज 74 लाख की लागत से बनने वाली हाट बाजार सेड निर्माण का विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किया उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत हाट बाजार के बनने से सर्व सुविधा युक्त बाजार स्थल में आमजन को जरूरी सामग्री खरीदारी करने सुविधा मिलेगी इसी कड़ी में जगह जगह हाट बाजार सेड निर्माण किया जा रहा है आज कोसीर में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, लाभोराम लहरें सरपंच, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, गनपत जांगड़े जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि,वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल धजाराम पटेल,भगत बंजारे उप सरपंच तारनिशचंद्रा,नरेश चौहान जनपद सदस्य,राजेश रात्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में अटल बाजार के पास भूमि पूजन संपन्न हुआ जहां विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक उतरी जांगड़े ने कुदाली चला कर भूमि पूजन किया तत्पश्चात डॉक्टर अंबेडकर चौक मैं आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई इस अवसर पर आयोजन परिवार ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया

कार्यक्रम को विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको बहुत-बहुत बधाई आपके गांव में बाजार हाट सेड निर्माण से आप सबको बाजार में खरीदारी करने सुविधा होगी अभी रोड में बाजार लगती है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है बाजार स्थल स्थाई होने से आप सब को सुविधा होगी साथ ही आप सबको पता है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं गांव गरीब किसान खुशहाल है चुनाव के पहले हम सब का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है कोसीर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं पूर्व के वक्ताओं ने सभी बातों को बताई भाजपा के लोग केवल ठगने का काम करते हैं मैं जब से विधायक बनी हूं तब से सारंगढ़ विधानसभा में लगातार सड़कें पुल पुलिया बन रही है 15 साल के भाजपा सरकार ने गड्ढा किया था उसे हम पाट रहे हैं भाजपा के नेता मंच से बड़े-बड़े बात करते हैं लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार मंहगाई बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है जिसे आप सबको समझना है आज खाने के तेल से लेकर साबुन एवं दूध पनीर सभी में टैक्स लगाकर मोदी सरकार लूटने का काम कर रही है एवं रसोई गैस के दाम कांग्रेस शासन काल में 400 हुआ करती थी उस समय स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर उठाकर धरने में बैठ जाती थी आज 12 सौ पार है लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं देती इस तरह महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी भगत बंजारे,पितांबर सुमन बलिराम सुमन,पूर्व सरपंच खिक राम बसंत सुमन, रामधन श्रीवास, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष फुल कुमार विश्वकर्मा,सचिव मनोज सुमन युवा नेता राजेश भारद्वाज,गुलशन लहरें कैलाश निराला,राजेंद्र राव किशन चन्द्रा,श्याम श्रीवास, नरेश बंजारे,लखन लहरें,खुदेश्वर कुर्रे,संजय सोनी भरत श्रीवास,गब्बर नीलकमल कर्ष, केशव महिलाने,खलेद्र भारद्वाज मिथुन यादव,समीप बनज,सन्दीप बनज,भोला बर्मन, समस्त पंचगण एवं गणमान्य जन ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।