फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 11 लोगो के खिलाफ सेवा से पृथक कर कार्यवाही करने की आदेश जारी……… पढ़िए पूरी खबर ।samacharmeripehchan.com

ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़- जैसे की आप सब देखते आ रहे है की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नाम पर 267 लोगो का फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पर कार्यरत होने की मामला सामने आया है जिसमे sc/st वर्ग के नवयुवक पिछले बहुत समय से अनसन सत्याग्रह कर रहे थे करीबन 2-4 साल से इन वर्ग के युवाओं द्वारा यह मामला बीच बीच मे उठाया जा रहा था परन्तु साशन प्रशासन इसे कभी गंभीरता से लेते नहीं आई है जिसके वजह से उक्त वर्ग के लोग पिछले कई महीनों से शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन मे बैठे थे जिसकी सुंध लेने जिले के अधिकारी विधायक या पार्षद तक नहीं गए नहीं बड़े बड़े मीडिया के चैनल वाले जो शासन की सर्दी खासी अभिनेताओं की प्रेगनेंसी शादी की खबर बनती कभी किसी अभिनेता के कपड़ो पर खबर बनती कभी उनकी लाइफ के बारे मे बताने वाली चैनल आज फर्जी जाती के आधार पर नौकरी कर रहे लोगो के खिलाफ आंदोलन करने वालो पर एक नजर तक नहीं डाल रही थी नहीं शासन कार्यवाही करना चाहता था जिसके वजह से 18-07-2023 को मानसून सत्र के दौरान इन वर्गों द्वारा निर्वस्त्र आंदोलन मे उतरना पड़ा तब जाके सरकार की आंखे खुली और 11 व्यक्ति के खिलाफ नौकरी से पृथक कर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया किंतु आगे और कितने लोगों के खिलाफ सरकार द्वारा कार्यवाही किया जाएगा यह भी एक प्रश्न बना हुआ है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content