अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कोसीर थाना परिसर में अंचल के वृद्ध -जन का किया गया सम्मान


लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर :- अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कोसीर थाना परिसर में आज शाम 5 बजे अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया । कोसीर थाना प्रभारी रुपेन्द्र नारायण साय की उपस्थिति में पहुंचे हुए सभी वृद्ध जनों का सर्व प्रथम उनकी हाल -चाल जाना गया वहीं कोसीर नर्स स्टॉपों को बुलवाकर उनकी बी पी चेक कर उन्हें सम्बंधित बीमारी के हिसाब से दवा दिया गया ।वहीं उन्हें स्वलपाहार कराकर वृद्ध -जनों को मिठाई के डिब्बे श्रीफल और गमछे भेंट कर सम्मान किया गया ।सहायता स्वरूप उन्हें राशन भी दिया गया ।वही इस कार्यक्रम में पहुंचे वृद्धजनों ने दिल से आशीर्वाद भी दिए । वृद्ध सम्मान समारोह में कोसीर ,भाठागांव ,पासिद आदि गांव के बुजुर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम कोसीर थाना परिसर में हुआ कार्यक्रम में कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रुपेन्द्र नारायण साय , सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टन्डन , प्रधान आरक्षक मनसुख पैंकरा ,कुलधर मांझी ,आरक्षक सुरेश बर्मन ,डिलेश्वर नेताम ,अमित दिब्य ,आनन्द निराला एवं नर्स स्टॉप की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुई ।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content