शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के छात्राओं को विधायक उत्तरी जांगड़े ने सरस्वती नि:शुल्क साइकिल किया वितरित – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com

संतोष साहू सारंगढ़ :–संस्था शास उच्च माध्यमिक विधालय हरदी में छग शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 वी में अध्ययनरत 85 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिती अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा,सदस्य शंकर चौहान , सभापती जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती तुलसी विजय बसंत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता गोपाल,पंच श्रीमती संतोषी महंत उपस्थित की गरिमामय उपस्थिति में साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुई सर्वप्रथम अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी सरस्वती माता के तैल चित्र में पूजा अर्चना किए तत्पश्चात मंचासीन हुए जहां विद्यालय परिवार ने श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ एवं समस्त अतिथियों का फूल गुलदस्ते से आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी बसंत ने संबोधित किया और कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज हमारी बेटियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा साइकिल दी जा रही है अब बेटियां आसानी से स्कूल आकर पढ़ाई लिखाई कर सकेंगी मैं सभी से आह्वान करती हूं कि समय पर स्कूल आकर बढ़िया से पढ़ाई लिखाई करें और अपने माता पिता और गुरु जन का नाम रौशन करें साथ ही गुरुजन भी बच्चों को बढ़िया से शिक्षा दें

प्राचार्य श्रीमती व्ही -ठाकुर के उपस्तिथि में सायकल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एफ0एल0 सिदार आर. एल. भारती,एम के जांगड़े,आर0के0 कोशले, एस के स्केला,बी. जोल्हे, मंजू कुर्रे, प्रियंका खुंटे,हेमलता पटेल, सीमा गुप्ता,समता साहू, निलिया बरगाह,एस0 के.यादव प्रमुख रूप उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम के साथ संस्था के एन0एस0एस ईकाई द्वारा “मेरी माटी मेरा देश ” के तहत बृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी अतिथीगण एवं संस्था के समस्त स्टॉप स्वयं सेवक छात्र शामिल हुए।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content