संतोष साहू सारंगढ़ :- छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा के सत्रहवां सत्र में विधानसभा सत्र के दौरान श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने तारांकित प्रश्न में सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल आवर्धन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार से प्रश्न करते हुए कहा कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में स्वीकृत साराडीह बैराज से आने वाली पाइपलाइन जल शुद्धिकरण संयंत्र के कार्य कब तक पूर्ण होंगे तथा सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरमकेला विकासखंड जल आवर्धन योजना वर्ष 2016-17 में स्वीकृत कार्य आज पर्यंत तक पूर्ण नहीं हो पाया है यदि हां तो क्यों उक्त योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति प्राप्त कर कार्य कब तक पूर्ण कर ली जाएगी विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े के सवाल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि साराडीह बैराज से आने वाली पाइप लाइन जल शुद्धीकरण संयंत्र के कार्य 2023 तक पूर्ण करना संभावित है
सारंगढ़ शहर की आवर्धन जल प्रदाय योजना की पुनरीक्षित स्वीकृति प्रक्रियाधीन है जिसके अंतर्गत जल वितरण पाइपलाइन विस्तार तथा फिल्टर प्लांट से टंकियों में जाने वाले क्लियर वाटर पाइप लाइन कार्य की पुनरीक्षित प्राक्कलन शामिल है।पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति एवं कार्य पूर्णता की निश्चित समय अवधि बताया जाना संभव नहीं है। इस तरह श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ लगातार विधानसभा में अपने विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को लेकर सक्रिय हैं और लगातार प्रश्न कर समस्या के निदान में जुटी हैं