IPL 2024 :- इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जारी है। वहीं RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुना ,सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार आसमान से उतरे और परफॉर्म किया। उनके बाद टाइगर श्रॉफ ने जय जय शिव शंकर गाने पर डांस किया। फिर सोनू निगम ने वंदे मातरम गाना गया।
अक्षय-टाइगर ने बॉलीवुड नंबर्स पर डांस किया
अक्षय और टाइगर ने जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर… देसी बॉयज… हरे राम राम, चुरा के दिल मेरा… बाला-बाला और सुनो गौर से दुनिया वालों… जैसे गानों पर परफॉर्म किया।
अक्षय-टाइगर के धमाकेदार डांस के बाद सोनू निगम ने वंदे मातरम से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की।
एआर रहमान ने मां तुझे सलाम से समां बांधा
एआर रहमान ने मां तुझे सलाम से समां बांध दिया। उसके बाद मोहित चौहान ने मसक्कली-मसक्कली गाकर फैंस को झूमने पर विवश कर दिया।
सोनू के बाद एआर रहमान ने मां तुझे सलाम और नीती मोहन ने बरसो रे मेघा गाकर समां बांध दिया।
सेरेमनी के दौरान नीती मोहन ने बरसो रे मेघा… हिट रहा। उन्होंने इस गाने के दौरान खूब तालियां बटोरी
सेरेमनी के बाद लीग के मौजूदा सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी वहीं मैच प्रारंभ 8 बजे होगी |