Sakti Education News :- “खबर का असर” स्थानांतरण किए गए शिक्षकों को यथावत मूल स्कूल में ही रखने जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू , सक्ती – जिले के स्वामी आत्मानंद कन्या स्कूल हसौद के दो शिक्षकों के ट्रांसफर हो जाने से छात्राओं के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया था छात्राओं ने ट्रांसफर हुए शिक्षकों को यथावत रखने कि मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को एक दिन पूर्व ही ज्ञापन सौंपा था छात्राओं का कहना था कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है वही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों के पढ़ाई से वे संतुष्ट हैं अब अगर अचानक उनके हटाये जाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो जाने का डर सता रहे थे आने वाले कुछ ही महिनों में परीक्षा होना है ऐसे में शिक्षकों के ट्रांसफर को रोके जाने की मांग की गई थी जबकि बच्चों द्वारा साफ तौर पर कहा गया था कि अगर हमारी मांगे नही माने जाएगी तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा

SMP – सक्ती कलेक्टर कार्यालय के साथ साथ जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था

गौरतलब हो कि सक्ती डीईओ ने स्वामी आत्मानंद कन्या स्कूल हसौद के धजा राम लहरे (व्याख्याता जीव विज्ञान) और अरूण कुमार जायसवाल (व्याख्याता भूगोल) को उनके मुल पदस्थापना से हटाकर किकिरदा और जैजैपुर स्थानांतरण कर दिया गया था यही नहीं राजनितिक दबाव में व्याख्यात धजा राम लहरे और अरूण कुमार जायसवाल को हटाये जाने कि बात भी सामने आ रही थी “जिसकी खबर हमारे चैनल पर प्रकाशित कर छात्राओं की आवाज बुलंद की जा रही थी”

समाचार मेरी पहचान – जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया

इसी कड़ी में आज एन के चन्द्रा (जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती) ने छात्राओं द्वारा की गई मांग को ध्यान में रखते हुए शिक्षक  अरुण कुमार जायसवाल (व्याख्याता भूगोल) और धजा राम लहरे (व्याख्याता जीव विज्ञान) को स्थानांतरण किए गए आदेश को निरस्त करते हुए पुनः यथावत मूल संस्था (स्कूल) में अध्यापन कार्य जारी रखने हेतु निर्देशित कर आदेश जारी किया गया है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content