किकिरदा में रोहन फूलगोभी और अनुपमा भिंडी का प्रदर्शन कराकर किसानों को विस्तृत जानकारी दिया गया – samachar meri pehchan

हाथ में रोहन फूलगोभी पकड़े क्षेत्रीय रिटेलर के साथ कंपनी के अधिकारी

रोहन फूल गोभी का किसानों को प्रदर्शन कराते कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी

तुलाराम सहीस सक्ती :- डी. एन. देवांगन बिर्रा एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के द्वारा जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा के माखनलाल चंद्रा के बाड़ी में बृहद रूप से लगे एच एम रोहन 46 एफ 1 गोभी का प्रदर्शन कराकर उसके फायदे और नुकसान के बारे में गांव एवं आसपास गांवों के कृषि एवं सब्जी भाजी उत्पादन से जुड़े किसानों का बैठक बुलाकर विस्तार पूर्वक एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर के अधिकारी आकाश कुमार सिंह टी एस एम अर्थात छत्तीसगढ़ स्टेट बिजनेस मैनेजर और बिलासपुर संभाग मैनेजर मनोज कुमार यादव एस डी ओ एवं आशीष कुमार यादव मार्केटिंग मैनेजर सक्ती और उनके साथ में आए क्षेत्र के रिटेलर राजेश कुमार केशरवानी आदि के द्वारा किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। इसके बाद किसानों को माखनलाल चंद्रा के बाड़ी में ले जाकर एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स रोहन 46 एफ 1 कंपनी के लगे गोभी दिखाया गया और उनसे अधिक फायदा या लाभ लेने के बारे में सभी किसानों को विस्तार पूर्वक कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देकर समझाया गया। इसके बाद किसानों का आचार विचार एवं फसलों पर लगने वाले बीमारी के संबंध में किसानों के द्वारा पूछने पर कंपनी के अधिकारी कर्मचारी विस्तार पूर्वक से जानकारी दिए।

अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से सब्जी भाजी के फसल में लगे बीमारियों से बचाया जा सकता है इसके बारे में एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि फूलगोभी में एकदम छोटा-छोटा रस चूसक दूरबीन से देखने पर माहों जैसा दिखने वाला बिल्कुल छोटे-छोटे कीड़े होते हैं। जिसमें तुरंत दवाई का छिड़काव करने से पूरा पौधा पीला नहीं होता। अगर दवाई का छिड़काव नहीं करने से पूरा फूल गोभी और उसका पौधा पीला होकर खराब हो जाता है जिसको बचाने के लिए हमें सप्ताह में एक बार दवाई का छिड़काव करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके कारण फूलगोभी में पीलापन आने से बचाया जा सकता है और अच्छी फसल को बाजार में अच्छी दामों पर बेचा जा सकता है। एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ के रोहन फूल गोभी 46 एफ 1 में जोरदार पौधों के साथ पत्तों से ढका हुआ उत्कृष्ट प्रकार के फूलगोभी खिलता है। रोपाई से लगभग 60 70 दिनों में फूलगोभी तैयार हो जाता है क्रमबद्ध कटाई के लिए यह रोहन फुल गोभी अन्य कंपनी के फूलगोभी से सर्वोत्तम है। बाजार में बिकने योग्य अन्य कंपनी के गोभी से यह रोहन फूलगोभी की मात्रा एवं साइज में बहुत बड़ा होता है।

इसी तरह एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों ने बताया कि एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी के अनुपमा एफ 1 भिंडी को लगाने से अनुपम f1 भिंडी में अधिक उपज आता है उच्च उपज और उच्च अनुकूलनशीलता इस भिंडी में पाया जाता है चूसने वाले कीट के साथ अच्छा क्षेत्र सही सुनता और बहुत छोटे इटरनोट के साथ उत्कृष्ट गहरी एवं हरे रंग का पतला पतला फल इस भिंडी में निकलता है। अन्य भिंडियों के मुकाबले इसमें कांटे बिल्कुल कम आते हैं। जिसके कारण इस अनुपमा f1 भिंडी को तोड़ने से किसानों के हाथ अन्य भिंडियों से ज्यादा सुरक्षित एवं स्वस्थ रहते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर के रोहन एफ 1 फूलगोभी लगाने पर किसान माखनलाल चंद्रा को एक कंबल अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किए। इसके बाद इस कंपनी के अधिकारियों ने एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर के सोना 38 f1 टमाटर लगाने के फायदा बताते हुए आगे कहा कि यह सोना 38 एफ 1 कंपनी का टमाटर बहुत ही सी शीघ्र फल लगने वाला एवं एक समान फल धारण करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही बहुत आकर्षक लाल लाल रंग के बड़े सख्त फल इसमें पक कर तैयार होता है। ओजस्वी अच्छी रोग मुक्त पत्तियों के साथ इसके पौधे होते हैं। यह सोना 38 एफ 1 टमाटर लगभग यह 70 दिनों की परिपक्वता के साथ इसका फल का वजन लगभग 100 ग्राम होता है। इस तरह एच एम क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों ने बताया कि मिनी स्टार f1 के करेला लगाने से किसानों को करेले का मजबूत पौधे एवं फैलावदार कलेरा होता है तेज कांटों वाले एक समान फल लगता है आकर्षक गहरे हरे रंग का चमकदार फल मिलता है अधिक उत्पादन देने वाली यह किम होती है पहले तुरई बुवाई रुपए के लगभग 50 दिन बाद फल तोड़ना शुरू हो जाता है। यह मिनी स्टार ए फोन किस्म की करेला लगाने से अन्य कंपनी से अधिक उत्पादन होता है फलों का वजन लगभग 60 से 70 ग्राम होता है यह अच्छी टिकाऊ क्षमता और लंबे परिवहन के लिए सर्वोत्तम है

इस कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों के लिए कंपनी के द्वारा स्वल्पाहार का व्यवस्था भी किया गया इस अवसर पर राजेश कुमार केशरवानी बिर्रा के क्षेत्रीय रिटेलर, क्लाउज वेजिटेबल सीड्स कंपनी रायपुर आकाश कुमार सिंह छत्तीसगढ़ स्टेट बिजनेस मैनेजर , बिलासपुर संभाग से आए मनोज कुमार यादव एसडीओ संभागीय सेल्स विकास अधिकारी संभाग बिलासपुर और सक्ती से आए मार्केटिंग एरिया मैनेजर आशीष कुमार यादव जी, बिर्रा के क्षेत्रीय रिटेलर राजेश कुमार केशरवानी जी , दशरथ लाल आदित्य, महेश चंद्रा, नरसिंह प्रसाद आदित्य, भूषण लाल चंद्रा ,संतोष कुमार आदित्य , जगाऊ पटेल, घसिया राम आदित्य, बंसी पटेल, चेतन लाल आदित्य, धनशाय पटेल, मोहनलाल चंद्रा, परदेसी पटेल, दरसराम आदित्य, मुनि कुमार पटेल, मनीराम आदित्य, मुंजन पटेल, जनी राम आदित्य, बंसी पटेल, शिवकुमार आदित्य, शुभम पटेल, बुध राम आदित्य, निरंजन चंद्रा ,कार्तिक राम पटेल, धनेश्वर प्रसाद चंद्रा आदि के अलावा भारी संख्या में किसान लोग उपस्थित थे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content