Bemetara News:- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेलगांव में हनुमान कहे जाने वाले 17 बंदरों को बंदूक से गोली मारकर हत्या, वन विभाग जांच में जुटी – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट बेमेतरा :- जिले के साजा ब्लॉक अंतर्गत बेलगांव ग्राम में बंदरों से फसलों की सुरक्षा के लिए रखे गए रखवार ने 17 बंदरों को मौत के घाट उतार दिया, दरअसल बेलगाँव में फसल की देखरेख के लिए ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, कोटवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में बंदर भगाने के लिए प्रत्येक घर से 1 किलो चावल व कुछ नगद राशि पर रखवार रखा गया था, रखवार ने हनुमान कहे जाने क्रूरता पूर्वक 17 बंदरों को मार दिया है फिल्हाल उसकी कुछ अवशेष ही बचे मिले हैं वहीं बंदरों के मरते ही आसपास के ग्रामीण अंचल में खबर आग की तरह फैल गयी, जिसकी खबर मिलते ही वन विभाग, थाना प्रभारी, तहसीलदार, आरआई, पशु चिकित्सा का पूरा अमला बेलगाँव पहुंचा और बंदरों की मौत की जांच में जुट गया

कई संगठनों ने कार्यवाही की मांग की –

पंचायत भवन में बैठक लेने पर ग्रामवासी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं, लेकिन पुलिस एवं वन विभाग जांच में जुट गया है, आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ वन अपराध दर्ज कर लिया गया है, घटना पर हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अनेक हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुये अपराधी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है

File image

पंच सीताराम वर्मा ने बताया :- रखवार ने बंदूक की गोली से बंदरों को मारा –

आपको बता दें कि अन्य गाँव से बंदर भगाने वाले को गाँव बुलाया गया था, मेरे द्वारा इसका विरोध भी जताया गया था वहीं बुधवार (28 अगस्त) को मेरे घर के सामने ही बंदर भगाने वाले ने बंदूक चलाकर हमला किया, जिससे 10 बंदरों की मौत मेरे सामने ही हो गई, दूसरे दिन अन्य घायल हुए बंदरों की मौत हुई फिल्हाल अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है विभाग लगातार जानकारी लेने में जुटा हुआ है, उम्मीद है विभागों द्वारा बन्दरों की हत्या करने वालों पर शीघ्र कार्यवाही हो

साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा :- बंदरों को मारने के मामले की मुझे जानकारी नहीं हैं पूरी जानकारी के बाद जांच कराते हुए मामले पर उचित कार्यवाही की जायेगी

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content