Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 126 केंद्रों पर आजादी के बाद पहली बार हुआ मतदान, बस्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 84.65% वोटिंग – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में कल यानि की 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है, मंगलवार को हुए प्रथम चरण की 20 सीटों पर मतदान हुए हैं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि पहले चरण में कुल 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण के चुनाव के दौरान तकनीकी समस्या के चलते 62 कंट्रोल यूनिट और 123 VVPAT, बदले गए।

बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ है। केशकाल में बैलेट बॉक्स जमा कर घर लौटते वक्त हादसा हुआ था। कुल 3 जगहों में हुई है नक्सल वारदाते हुई हैं। नक्सली घटना में प्रभावित जवानों का रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

Chhattisgarh Election 2023 : 126 केन्द्रों पर पहली बार हुआ मतदान

बस्तर के 12 विधानसभा क्षेत्रों में 126 नए मतदान केंद्र बनाए गये थे जहां स्वतन्त्र के बाद पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था। इससे पहले अतिसंवेदनशील इलाका रहने के कारण स्थापित नहीं किए जा सके थे। इन 126 केन्द्रों में ज्यादातर जगहों पर वोटिंग परसेंटेज 50 फीसद से ज्यादा रहा है।

Chhattisgarh Election: घायल जवानों का इलाज जारी

कल मतदान के दौरान सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर तीन जगहों पर नक्सली घटनाएं हुई थी। नक्सली घटना में प्रभावित जवानों का रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उनके स्वस्थ होने तक इलाज जारी रहेगा।

पहले चरण के चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग में मॉनिटरिंग

पहले चरण के चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग में मॉनिटरिंग

वोटिंग प्रतिशत सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक

मोहला मानपुर 78, अंतागढ़ 79, भानुप्रतापपुर 79.1, कांकेर 81, केशकाल 82, कोंडागांव 83, नारायणपुर 84, दंतेवाड़ा 88, बीजापुर 89, कोंटा 90 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

वोटिंग प्रतिशत सुबह 8 से शाम 5 बजे तक

पंडरिया 71, कवर्धा 72, खैरागढ़ 73, डोंगरगढ़ 74, राजनांदगांव 75, डोंगरगांव 76, खुज्जी 77, बस्तर 85, जगदलपुर 86, चित्रकोट 87 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

Chhattisgarh Election 2023 : 156 बूथ संवेदनशील

पहले चरण की 20 सीटों पर 156 बूथ संवेदनशील थे, इन दुर्गम व संवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से सोमवार को बूथों तक पहुंचा दिए गए थे। बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए 25, 420 कर्मचारी तैनात किए गए थे। इन बीस सीटों पर 1 लाख 64 हजार 299 युवा वोटर रहे, इन्होने पहली बार मताधिकार प्रयोग किया। इस बार चुनाव में 18-19 साल के इन युवाओं के अलावा 30,919 दिव्यांग और 27,918 मतदाता 80 साल से ज्यादा उम्र के थे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content