Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव में इस तरह बढ़ते- घटते गए उम्मीदवार, ऐसी है चुनावी आंकड़े – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू  Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की राजनितिक गलियारों में हर बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती गई लेकिन, इस वर्ष 2023 के चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई है. इस बार 1,181 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण में आज सात नवंबर को वोटिंग है, जिसमें 20 विधानसभा सीट पर 223 उम्मीदवार खड़े हैं, जबकि 17 नवंबर को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग में 958 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मध्यप्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आने वाले इस प्रदेश में पहली बार 90 सीटों पर वर्ष 2003 में विधानसभा के चुनाव कराए गए थे. इसमें 819 उम्मीदवार मैदान में थे. 757 पुरुष और 62 महिला. इनमें से 85 पुरुष और 5 महिलाओं ने जीत दर्ज की. 615 की जमानत जब्त हो गई. 568 पुरुष उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी, तो 47 महिलाओं को.


Chhattisgarh Election : महिला उम्मीदवारों की संख्या हो गई 94

वर्ष 2008 में वर्ष 2003 की तुलना में ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरे. इस बार उम्मीदवारों की संख्या 1066 हो गई. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी. इस बार 972 पुरुषों ने चुनाव लड़ा, तो चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर 94 हो गई. महिला उम्मीदवारों की संख्या डेढ़ गुणा हो गई. वहीं, चुनाव जीतने वाली महिलाओं की संख्या में 100 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ. इस बार 11 महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. पुरुष विधायकों की संख्या 79 रही. 796 पुरुष और 73 महिला समेत 871 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई 

2013 की Chhattisgarh Election में उम्मीदवारों की संख्या घटी

वहीं बात करते हैं वर्ष 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की. इस बार उम्मीदवारों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई. पुरुष उम्मीदवार भी कम रहे और महिला उम्मीदवार भी. पहली बार दो थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने भी चुनाव लड़ा. हालांकि, इन दोनों की जमानत जब्त हो गई , 901 पुरुष, 83 महिला समेत 986 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 80 पुरुष और 10 महिला ने विधानसभा का चुनाव जीता. 735 पुरुष और 59 महिला समेत 796 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई

2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चार थर्ड जेंडर उम्मीदवार

वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें सबसे ज्यादा 1269 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इसमें चार थर्ड जेंडर के उम्मीदवार भी थे. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या पहली बार एक हजार को पार कर गई. इस बार पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1133 और महिलाओं की संख्या 132 रही. इनमें से 77 पुरुष और 13 महिलाओं ने जीत दर्ज की. सभी चार थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 957 पुरुष और 102 महिला समेत 1063 उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी.

Chhattisgarh Election में 90 सीटों पर होती है वोटिंग

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव कराए जाते हैं. एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अब तक चार बार विधानसभा के चुनाव कराए गए हैं. इसमें तीन बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी है. डॉ रमन सिंह हर बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने. वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था. वर्ष 2013 में 49 सीट जीतने वाली बीजेपी 15 सीट पर सिमट गई थी.

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content