CG News :- तीन जिलों के प्रशासन और पुलिस विभाग ने ढाई करोड़ के 80 हजार लीटर अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब रोडरोलर से नष्ट किया – Samachar Meri Pehchan

समाचार ब्यूरो ,CG News :- रायपुर रेंज में आज जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है रेंज के तीनों जिलों रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद में करीब 80 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की गई है बताया जा रहा है कि करीब ढाई करोड़ रुपये के कीमत वाली अवैध जब्त शराब को नष्ट किया गया है

आइए जानते है बुलडोजर अंदाज में तीनों जिलों के शराब नष्ट के बारे में 

1) बलौदाबाजार जिले में 34 हजार लीटर के अवैध शराब का नष्टिकरण (कीमत लगभग 50 लाख)

बलौदाबाजार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने दाहोद स्थित पुलिस लाइन के पीछे खुले मैदान में करीब 34 हजार लीटर अवैध शराब का नष्टिकरण किया. यह कदम जिला कलेक्टर के निर्देश पर उठाया गया क्योंकि थानों में जब्त शराब रखने के लिए अब जगह नहीं बची थी. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि यह शराब पिछले 10-12 वर्षों में जिले में अवैध शराब के मामलों में जब्त की गई थी. नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पुलिस ने न्यायालय से विधिवत परमिशन लेकर यह कार्रवाई की

आपको बता दें कि इस नष्टिकरण में 1934 प्रकरणों में जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया इससे पहले मई माह में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी

2) महासमुंद जिले में 12 हजार 117 लीटर अवैध शराब का नष्टिकरण (कीमत लगभग 40 लाख)

महासमुंद जिले के परसदा पुलिस लाइन में भी अवैध शराब का नष्टिकरण किया गया. यहां पर 12 हजार 117 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. यह शराब वर्ष 2013 से लेकर अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त की गई थी. न्यायालय के फैसले के बाद पुलिस ने शराब को नष्ट किया, जिसमें महुआ, देशी और अंग्रेजी शराब शामिल थी.

3) रायपुर जिले में 33 हजार लीटर से अधिक शराब का नष्टिकरण (कीमत लगभग 1.5 करोड़)

रायपुर में भी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर, राजधानी पुलिस ने 33,532 लीटर अवैध शराब नष्ट की, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. इस कार्रवाई के दौरान एसएसपी संतोष सिंह, एडीएम देवेंद्र पटेल समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content