तुलाराम सहिस , सक्ती :- मालखरौदा के वरिष्ठ पत्रकार राकेश साहू के प्रथम पुत्र रत्न दक्षित के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इन पलों में सुबह से लोग दक्षित को जन्मदिन की बधाई देने राकेश साहू निवास पहुंच रहे थे आज इसी तारतम्य में जिला पत्रकार संघ के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल भी मिथिलेश्वरी राकेश साहू दंपत्ति को बधाई देने पहुंचे उन्होंने चिरंजीव दक्षित को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मीडिया सेल के अध्यक्ष योम लहरे, छ ग़ मजदूर शक्ति संघ के जिलाध्यक्ष उदय मधुकर के साथ ही सक्ती जिले के कलमकार, अधिवक्ता, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही ।
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609