विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा सारंगढ़ अस्पताल
सारंगढ़ :- सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम जनता के मन में एक आस जगी थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब तक जिला अस्पताल का सेटअप व भवन नहीं बनने से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और सारंगढ़ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी लगातार बनी हुई है इसके बावजूद भी विगत दिवस सारंगढ़ बीएमओ आर0एल0सिदार सर्जरी विशेषज्ञ एवं बिलाईगढ़ बीएमओ डॉक्टर सुरेश कुमार खूंटे मेडिसिन विशेषज्ञ का तबादला क्रमशः पत्थलगांव एवं कोंडागांव स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया गया जो चौंकाने वाला था क्योंकि अभी भी सारंगढ़ में डॉक्टरों की कमी है जिसे ध्यान में रखते हुए यहां से डॉक्टरों तबादला होने से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल था एक सप्ताह बाद पुनः स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के दोनों डॉक्टरों के तबादला को संशोधित कर यथावत कर दिया सारंगढ़ जिला में मेडिसिन विशेषज्ञ की विशेष जरूरत है जिसे प्राथमिकता के साथ डॉ सुरेश कुमार खूंटे पूरा कर रहे थे उनके तबादला से आम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता लेकिन इसके विपरीत डॉक्टरों के संशोधित आदेश को लेकर तरह- तरह की बातें हो रही है सोशियल मीडिया में राज्य सरकार की नीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं साथ ही कई लोग वर्षों से सारंगढ़ में पदस्थ डॉक्टरआर0एल0
सिदार के खिलाफ में मोर्चा खोल दिए हैं इस तरह कई लोग को व्यक्तिगत परेशानी के कारण इस मामले को राजनीति तूल भी दिया जा रहा है जबकि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला बनने के बाद अभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं हुई है ले देकर जो डॉक्टर है उन्हीं के भरोसे क्षेत्र की जनता निर्भर है ऐसे में डॉक्टरों का तबादला आम जनता के लिए परेशानी भरा था स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तबादला को संशोधित कर यथावत रखने से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।