ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक दुकान में बुधवार को सामान ऊपर लेकर जाते समय 14 साल के नाबालिग का गला लिफ्ट में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है जहां पुलिस टीम ने वहां उपस्थित काम करने वालों से पूछताछ शुरु कर दी है।
मीडिया से बात करते हुए कोतवाली सीएसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर कुछ दिनों से सुमित आता था उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है आज सुमित दुकान आया था इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को उपर गुड्स लिफ्ट में डाला गया बालक भी लिफ्ट पर चढ़ गया वहीं उपर जाते वक्त बालक का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुकान में काम करने वालों ने किसी तरह नाबालिग के शव को निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।