Bilaigarh Police :- बिलाईगढ़ पुलिस की कार्यवाही – महिला आरोपिया के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब जप्त कर पुलिस ने भेजा जेल – Samachar Meri Pehchan

गिरफ्तार आरोपिया– पांचों बाई बर्मन पति गणेश राम बर्मन उम्र 35 वर्ष सा दाऊबंधान थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)

पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन पर थाना बिलाईगढ़ पुलिस को दिनांक 01.11.24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दाऊबंधान का पांचों बाई बर्मन अपने कब्जे घर के आंगन में अवैध शराब बिक्री कर रही है कि सूचना पर हमराह स्टाफ गवाहन के मौकास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया

समाचार मेरी पहचान – महिला आरोपिया कर रही थी अवैध महुआ शराब की बिक्री

आरोपिया पांचों बाई बर्मन पति गणेश राम बर्मन उम्र 35 साल साकिन दाऊबंधान के कब्जे से एक बाल्टी में रखे 60 नग पाउच प्रत्येक में 200 ML भरा हुआ ,कुल 12 लीटर हांथ भटठी महुआ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जबकि प्रकरण में आरोपिया के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपिया को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, स उप निरी अंजान सिंह, प्र आर निशांत दुबे म.आर .प्रीति खड़िया आरक्षक अनिल कपूर ,सुमित का विशेष योगदान रहा ।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content