Bilaigarh News :- बिलाईगढ़ पुलिस ने दो जुआ फड़ में मारी रेड, जुआ खेलते हजारों रुपयों के साथ 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिले के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल और एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दो जुआ फड़ो पर कार्रवाई करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 6860 रुपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए है

दिनांक 29/10/24 रात्रि के दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोरबा में पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते 6आरोपियों को गिरफ्तार किया

आरोपी – (1)आश्विन कुमार भारती उम्र 30 वर्ष सा रामपुर
(2)दिनेश खूंटे उम्र 34 वर्ष,बेलमुंडी
(3)पुनीत टंडन उम्र 34 वर्ष, गोरबा
(4)दिलीप लहरे उम्र 26 वर्ष, गोरबा
(5)महेंद्र लहरे उम्र 34 वर्ष, गोरबा
(6)राज कुमार लहरे उम्र 29 वर्ष, गोरबा को जुआ खेलते पकड़ा गया
आरोपियों के पास एवं फड़ से 2230 रु नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों के खिलाफ छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की गई

Bilaigarh police की रेड जुआ खेलते आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी प्रकार ग्राम अर्जुनी में नाला किनारे जुआ खेलते 09 आरोपियों को पकड़ा गया

आरोपी – (1)सरवन लहरे उम्र 29 वर्ष, अर्जुनीं
2)गुलाब लहरे उम्र 24 वर्ष, अर्जुनी
3)रामकला भारद्वाज उम्र 40 वर्ष, पंडरी पानी
4)रमेश कुमार खन्ना उम्र 24 वर्ष, पंडरीपानी
5) रितेंद्र जाटवर उम्र 21 वर्ष,
6) ओम प्रकाश खूंटे उम्र 29 वर्ष, खैरझिटी
7)कौशल प्रसाद कुर्रे उम्र 40 वर्ष, सालिहा
8)महेंद्र खूंटे उम् 28 वर्ष, गिद्धा जांजगीर
9) विजय टंडन उम्र 22 वर्ष, पंडरी पानी को जुआ खेलते मिले जिनके पास एवं फड़ से 4630/ रु नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जप्त कर छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया

समाचार मेरी पहचान – बिलाईगढ़ पुलिस की कार्यवाही

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक भंवरसिंह काटले , दुर्गेश सिदार,हीराधर नाग,आरक्षक कमल कुर्रे ,विमल जांगड़े, हेमंत जाटवर ,अर्जुन खूंटे,अशोक प्रेमी
का विशेष योगदान रहा।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content