संतोष साहू/सारंगढ़ :- नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम परसकोल में श्रीमद्भागवत कथा एवं छिंद में अखण्ड नवधा रामायण में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त किए जहां बांके बिहारी लाल से सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ने ग्रामवासियों की सुख समृद्धि एवं कुशलक्षेम की कामना करते हुए किसानों की धान फसल की पैदावार ज्यादा हो इसके लिए भी प्रार्थना की आयोजन में राकेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं जिला युवा कांग्रेस महासचिव बिनोद भारद्वाज, क्षेत्रीय जनपद सदस्य, छिंद सरपंच,राजेन्द्र साहू, रामनारायण साहू, पंच राम यादव, श्रवण साहू, अनिल रात्रे, रामकुमार, मंगलू,सरपंच परसकोल,धनंजय यादव, फूलचंद पटेल, दिलीप पाण्डे, जयलाल पटेल, तुलसी पटेल, गणेश बैरागी, दिगम्बर दास बैरागी, देवनारायण श्रीवास एवं श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस रूखमणी विवाह के दिन हजारों श्रद्धालुओं से ग्राम परसकोल एवं छिंद नवधा रामायण में स्थान भरी हुई थी
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609