राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B सरसीवा फोर लेन सड़क विरोध मामला तेज, सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे सरसीवां नगरवासी – Samachar Meri Pehchan

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- कुम्हारी से सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के तहत फोर-लेन सड़क निर्माण को लेकर सरसीवा नगर में विरोध तेज हो गया है स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने आज सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बायपास की मांग की है

दरअसल, प्रस्तावित फोर-लेन सड़क का मार्ग सरसीवा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से होकर गुजरने की योजना है। जबकि इस रास्ते के दोनों ओर लगभग 150 आवासीय मकान और 150 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थित हैं वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह सड़क नगर के बीच से गुजरती है, तो उन्हें अपने घरों से बेघर होना पड़ेगा और व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा।

लोगों ने मांग की है कि सड़क को नगर के बाहर से बायपास के रूप में निकाला जाए ताकि जन-जीवन और व्यवसाय प्रभावित न हों, नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे नगर बंद और धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपाय अपनाने को विवश होंगे।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर विषय पर क्या फैसला लेता है, या फिर सरसीवा में बड़ा जन आंदोलन खड़ा होता है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content