सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक के द्वारा बिलाईगढ़ थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, जनता के शिकायतों का त्वरित निराकरण करने दिये निर्देश – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ने बिलाईगढ़ थाने का दिनांक 21/01/25 को वार्षिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों- कर्मचारियों की समस्या भी सुनी और उसका निराकरण भी किया। थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, शांति सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया ।
             

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद यादव का सलामी

वार्षिक निरीक्षण पर बिलाईगढ़ थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सबसे पहले परेड का अवलोकन किया। परेड में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन और अच्छी साफ-सुथरी वर्दी के लिए कर्मचारियों की प्रशंसा करते पुरस्कृत किया । पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन और आवासीय क्षेत्र का भ्रमण कर रिकार्ड संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से उन्होंने चर्चा की। ड्यूटी तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर खुलकर चर्चा करते हुए उन समस्याओं का निराकरण भी किया। पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से भी अपनी बातें रखी गई। एसपी ने बिलाईगढ़ थाना की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों को सुझाव भी दिया।
            

पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ने बिलाईगढ़ थाने का निरीक्षण के दौरान स्टाफ को नियमित परेड करने, प्रार्थियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने और अपराधों के नियंत्रण के लिए प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए उन्होंने विशेष रूप से अपराधों के नियंत्रण, नशे के खिलाफ कार्रवाई, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने और सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता से नजदीकियां बढ़ाने लगातार पहल करें। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक की मंशा के अनुरूप पुलिस की गतिविधियां संचालित करने आश्वस्त किया।
       
इस दौरान एसडीओपी विजय ठाकुर, थाना प्रभारी प्रमोद यादव और स्टेनो लोकेश्वर वर्मा मौजूद रहे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content