छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला का शुभारंभ किया

संतोष साहू || छत्तीसगढ़ :- आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बहुत अरसों बाद सारंगढ़ क्षेत्र में द्वारा हुआ जिसमें सबसे पहले दमसरा में प्रवेश हुआ तत्पश्चात सीपीएम कॉलेज से रोड सो रैली निकाली गए उसके बाद मंगल भवन में नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ क्षेत्रवासियों के गरिमामयी उपस्तिथि में संपन्न हुआ

तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने के लिए जनता द्वारा लगातार नए जिलों के गठन की मांग की जा रही थी, जिसे पूरा करते हुए रायगढ़ जिले से सारंगढ़-बिलाईगढ़ को नया जिला बनाया गया है इस दौरान उद्घाटन समारोह के रोड शो में भारी भीड़ देखी गई।

540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात

सारंगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में सीएम ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के निवासियों को 540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपए की लागत होने वाले 46 विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम से पहले रोड शो के दौरान सारंगढ़वासियों ने सीएम बघेल के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए। सीएम ने इस दौरान हाथ जोड़कर जनता का आभार जताया। सीएम को फलों से तौला गया।
वहीं मुस्लिम जमात सारंगढ़ ने सीएम भूपेश बघेल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया शुभारंभ के दौरान बच्चों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गईं

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content