संतोष साहू/सारंगढ़:- भीषण गर्मी में जहां कई स्थानों में पानी के लिए समस्या बनी हुई ठीक उसी तरह लो वोल्टेज बिजली की समस्या भी स्वाभाविक है सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम महकमपुर में भी लो वोल्टेज की समस्या विकराल रूप ले चुकी थी और लो वोल्टेज के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था समस्त ग्राम वासियों ने एकजुट होकर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े को एक आवेदन प्रेषित किए और उन्होंने 63 केवी के बदले 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने मांग की जिस को ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ग्राम महकमपुर में ट्रांसफार्मर लगाने कहा बिजली विभाग ने विषय की गंभीरता को समझते हुए गांव में नया 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया अब गांव में लो वोल्टेज की समस्या नहीं होगी जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर है उल्लेखनीय हो कि श्रीमती उतरी जांगड़े अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली को लेकर हमेशा से संजीदा है और बंद पड़े बोरिंग और कम पानी दे रहे बोरिंग के सुधार कार्य को लगातार करा रही हैं साथ ही बिजली की समस्या को भी समाधान कर रही हैं अब तक सारंगढ़ विधानसभा में किसी भी गांव में पानी,बिजली की विकराल समस्या को लेकर खबरें नहीं आई है जिससे स्पष्ट जाहिर है कि विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े लगातार लोगों के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटी है
इस संदर्भ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अत्यधिक भीषण गर्मी का सामना हम सब को करना पड़ रहा है हमारे पास जितने भी पानी बिजली की शिकायतें आ रही है उसका समय पर निराकरण करने हम सदैव प्रयासरत हैं और आगे भी प्रयासरत रहेंगे चूंकि मानसून में देरी है इसलिए भूजल स्तर नीचे चले जाने से कई जगह पानी की समस्या बनी हुई है जहां के सरपंचों से संपर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था कराने कहे गए हैं पानी बिजली किस किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक सारंगढ़ विधानसभावासी हमसे संपर्क कर सकते हैं हम समस्या के समाधान करने हमेशा उपलब्ध रहेंगे।