24 साल में खंडहर बना सामुदायिक भवन, क्या अब होगी नई शुरुआत – Samachar Meri Pehchan

सारंगढ़ :- जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत पिंड्री में लाखों की लागत से बना सामुदायिक भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है। कभी आमजन की सुविधाओं के लिए निर्मित यह भवन अब खंडहर में तब्दील हो गया है हालांकि, 24 साल बाद पंचायत ने इसके जीर्णोद्धार का फैसला लिया है, जिससे एक बार फिर यह लोगों के उपयोग में आ सकेगा।

लाखों खर्च, लेकिन कोई देखभाल नहीं!

करीब 24 साल पहले जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था। यहां धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा दी गई थी। शुरुआती वर्षों में लोगों ने इसका खूब उपयोग किया, लेकिन समय के साथ पंचायत की अनदेखी और विभागीय लापरवाही ने इसे जर्जर कर दिया।

अब बदलेंगे हालात, जीर्णोद्धार कार्य शुरू!

पंचायत ने 2025 में इसके सुधार कार्य की योजना बनाई, और अब इस पर अमल शुरू हो गया है। 25 साल पुराने जंग लगे दरवाजे और खिड़कियां हटा दी गई हैं, जिन्हें नए सिरे से लगाया जाएगा। पंचायत का दावा है कि जल्द ही भवन को पूरी तरह से पुनः उपयोगी बना दिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग – आगे भी हो रखरखाव

गांव के लोगों का कहना है कि अगर समय-समय पर देखरेख की जाती, तो यह स्थिति नहीं आती। अब जब जीर्णोद्धार हो रहा है, तो आगे भी इसका सही तरीके से रखरखाव किया जाए ताकि भविष्य में यह दोबारा जर्जर न हो।

अब देखने वाली बात होगी कि पंचायत इस भवन को कितनी जल्दी नया रूप देकर जनता के लिए खोलती है!

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content