भालू का विचरण करते हुए सीसीटीवी में हुआ वीडियो कैद ! ग्रामीणों के साथ वन विभाग में भी मचा हड़कंपsamacharmeripehchan.com

संतोष साहू/रायगढ़ :- एक तरफ क्षेत्र के किसानों को जंगली हाथियो का खतरा तो दूसरी तरफ भालुओं की विचरण की तस्वीरों से अब छाल क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र के आवासीय परिसर में बीती रात जंगली भालू के विचरण की तस्वीरें सीसी टीवी में कैद हुई है जिसके बाद से आवासीय परिसर सहित आसपास के इलाके में खबर आग की तरह फैली है जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है ।

भालू का विचरण करते हुए सीसीटीवी में हुआ वीडियो कैद ग्रामीणों के साथ वन विभाग में मचा हड़कंप samacharmeripehchan.com samachar meri pehchan

samacharmeripehchan.com

नाइट ड्यूटी करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की जब वह रात 1 बजे ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस अपने आवास में जा रहा था तो तीन भालू परिसर के अंदर विचरण कर रहे थे जिसके बाद सीसी टीवी में भी यह घटना कैद हो गई थी। ऐसे में इस खबर के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।आपको बता दे की क्षेत्र में जंगली हाथियो का दल भी समय समय पर विचरण करता देखा जा रहा है जिससे किसानों की नींद हराम है वही भालुओ की आमद के बाद अब जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है फिलहाल घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।जिसमे विभाग अब निगरानी क्षेत्र में सावधानी बरतने की बात कह रहा है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content