कार्यक्रम में विधायक उत्तरी जांगड़े,पूर्व विधायक पदमा मनहर,सभापति अनिका भारद्वाज व लैलून भारद्वाज व अन्य जनप्रतिनिगण हुए शामिल
संतोष साहू सारंगढ़।ग्राम बरदुला में स्वर्गीय फिरत राम कुर्रे पूर्व उप सरपंच,स्वर्गीय रामगिलास कुर्रे की स्मृति में सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा मंगलू राम कुर्रे,रामभरोष कुर्रे, सम्मेलाल कुर्रे,घनश्याम कुर्रे एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा स्थापित की गई इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग,श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,शरद कुमार चंद्रा सरपंच बरदूला,श्याम सुंदर रात्रे, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य, लैलुन भारद्वाज प्रांत अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ, बानु खुटे युवा अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज रायगढ़,रामकुमार कोसले अध्यक्ष सत्संग समिति सारंगढ़, मुकेश कुर्रे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़, विमलअजगल्ले कार्यकारी अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ सारंगढ़,फकीरा यादव जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, नंदकुमार बंजारे प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ,आपुर बंजारे भीम आर्मी सारंगढ़ जिला अध्यक्ष, रामनारायण चंद्रा सोसायटी अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय चंद्रा, जागेश्वर साहू, पूर्व सरपंच गांधीराम अजगल्ले,नागेश अजय,पूर्णिमा कुर्रे की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के गगनचुंबी नारे लगाए तत्पश्चात समस्त अतिथि मंचासीन हुए आगे आयोजन परिवार एवं ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किए
जनप्रतिनिधियों ने किया संबोधन
कार्यक्रम को सर्वप्रथम बानु खुटे ने संबोधित किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण की सराहना करते हुए आयोजन परिवार को बधाई और शुभकामना दी इसी कड़ी में क्रमशः भीम आर्मी अध्यक्ष,पूर्व सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष, पूर्व विधायक पद्मा मनहर,जिला पंचायत सभापति अनीका भारद्वाज ने भी संबोधित करते हुए बाबा साहब को याद किए इसी कड़ी में लैलुन भारद्वाज ने संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालें और बाबा साहब के बताए मार्ग में समाज को आगे बढ़ने आह्वान किए अंत में कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके गांव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा अनावरण कुर्रे परिवार एवम समस्त ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है जो खुशी की बात है बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना से आने वाले पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी इस कार्यक्रम के लिए आयोजन परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों का हृदय से आभार प्रकट करती हूं पूर्व पार्षद सम्मेलन कुरे ने उपस्थित समस्त अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया इस मौके पर टी0आर0कुर्बान और कौशल्या बघेल के सुन संगवारी नोहे लबारी की छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित हुई मंच का सफल संचालन अमृत लाल जांगड़े ने किए कार्यक्रम में रामभरोस कुर्रे,शत्रुघ्न कुर्रे,केशव निराला लखन निराला, उमेश कोसले, रमेश कोसले,कार्तिक राम बर्मन, महेंद्र निराला, रंजीत कुर्रे, सुरहूती जाटवर,सुरेश बर्मन,प्रहलाद बर्मन,खेमलाल कुर्रे,सियाराम, राधे,नारायण ठंडा राम,भोला कुर्रे,जगदीश कुर्रे,अवध बिहारी,लक्ष्मी सेतुल कुर्रे समस्त आयोजन परिवार गणमान्य जन स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।