भाजपा की नीति फूट डालो राज करो – भूपेंद्र ठाकुर
संतोष साहू सारंगढ़ :- विधानसभा में अगला विधायक कौन?जिला कांग्रेस अध्यक्ष कौन? विधानसभा में किस पार्टी के विधायक बनेंगे?को लेकर लगातार एक सर्वे एप्लीकेशन सक्रिय है,जो लगातार एग्जिट पोल सर्वे जारी कर सारंगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों,आमजन के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। जिसका जनता से एवम प्रदेश सरकार,पीसीसी से कोई सरोकार नहीं है इस संदर्भ में आईटी सेल जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजना से घबराई भाजपा चुनाव जीतने के लिये अनर्गल हथकंडे अपना रही है। RSS जनसंघ भाजपा का जन्म से ही अंग्रेजो की नीती फुट डालो राज करो की रही है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढती लोकप्रियता का कोई तोड़ नही निकाल पाई तो अपने चमचों को फुल छाप कांग्रेसियो को आगे कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपस मे लडा कर फायदा उठाना चाह रही है।जिसमें फूल छाप कांग्रेसी कामयाब नहीं होंगे लगातार सारंगढ़ विधानसभा में राइजिंग पोल ऐप के माध्यम से फर्जी सर्वे जारी है। सर्वे करना है तो मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के 5 साल बनाम रमन सिंह के 15 साल का करें।जिला की सौगात देने वाली विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे के खिलाफ भाजपा किसे चुनाव लडवायें इसका सर्वे करें ।
फूल छाप कांग्रेसी अपने इरादों में नहीं होंगे कामयाब –भूपेंद्र ठाकुर
सारंगढ-बिलाईगढ जिला कांग्रेस संगठन एक है,और रहेगा हाईकमान का जो भी निर्णय होगा सबको स्वीकार रहा है और आगे भी रहेगा फुल छाप कांग्रेसी अपने ईरादों मे कभी भी सारंगढ मे सफल नही होंगें। लगातार सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राइजिंग पोल से की जा रही फर्जी एग्जिट पोल सर्वे के खिलाफ संगठन ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने निर्णय ली है जिसकी कल लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की जायेंगी आईटी सेल के अध्यक्ष ने फर्जी एग्जिट पोल सर्वे से दूर रहने समस्त सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एवं सारंगढ़ विधानसभा के आमजन से अपील की है।