ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश, लोगों को गुमराह करने में माहिर थे – समाचार मेरी पहचानsamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू ATM card Crime News: योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने एक ऐसे आरोपियों का भंडाफोड़ किया है, जो ATM कार्ड बदलकर मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे और अपना शिकार बनाते थे. इस मालमे में पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास कई बैंकों के 66 एटीएम, एक स्वैप मशीन, एक क्रेटा गाड़ी, चार मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है. 

अमरोहा जनपद की गजरौला पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं. इन गिरोहों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ हरियाणा और यूपी के अलग-अलग थानों में 8-8 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.  

बातों में ही फसा कर ले लेते थे पैसे

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि अमरोहा में बीते दिनों एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने के मामले सामने आए थे, जिसको लेकर पुलिस टीम को लगाया गया था. थाना गजरौला पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने इन मामलों की जांच करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नाजिम पुत्र जुबैर निवासी गांव सोफ्ता थाना गदपुरी, शहजाद पुत्र आस मोहम्मद और समीर पुत्र अब्दुल निवासी गांव घाघोट थाना चांदहट जनपद पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह एटीएम रूम के अंदर जाकर रुपए निकाल रहे व्यक्ति के पीछे खड़े हो जाते थे और उसका पिन कोड देख लेते थे. इसके बाद पैसे निकाल रहे व्यक्ति को अपनी बातों में उलझा लेते थे और इसी दौरान उनका एटीएम बदल दिया करता थे. एटीएम कार्ड बदलते ही ये उनकी एटीएम से सारे पैसे निकाल लेते थे. इनके पास से एक स्वैप मशीन भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त अमरोहा और बिजनौर के अलग-अलग इलाकों में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आगे की जांच भी कराई जा रही है 

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content