तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही बेशकीमती शासकीय जमीन पर 20 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गयाsamacharmeripehchan.com

ग्रामीण पटवारी पर लेनदेन कर कब्जा कराने के लग रहे आरोप !!

चैनल हेड संतोष साहू / रायगढ़:- घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में अवैध भेजाकब्जा धारियों की आई बाढ़ सी आ गई है, शासन की बेशकीमती जमीन पर लोगो ने छोटे – बड़े झाड़ के जंगल खसरा न 10/1 रकबा 59.775 में अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर रहे है और पटवारी चैन की नींद सो रहा था । ग्रामीण की शिकायत पर तहसीलदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए भेजाकब्जा करने वाले 20 लोगो को नोटिस जारी किया गया है

जिसमे ऋषिकेश पिता विरची दौलत पिता ऋषिकेश मंगल पिता कुलधर जगदीश पिता निरजन प्रहलाद पिता ऋषिकेश माधव पिता विरंची हरशंकर पिता परसू धोबनिन पति पद्मनाभो , डिलेश्वर पिता पालेश्वर रामकुमार पिता सहदेव जयानन्द पिता माधव जयजयराम पिता रवि मंगल पिता रवि संतोष पिता लबोराम बोधराम पिता दल्लू लवोराम पिता दल्लू पांडवो पिता जनकराम सदाशिव पिता लुकेश्वर घसियाराम पिता रामसिंह सभी निवासी चोटीगुड़ा तहसील घरघोड़ा को निर्माण कार्य पर रोक लगाये स्थगन आदेश जारी किया गया है ।

बताना लाजमी होगा कि ग्राम पंचायत में इतने बड़े पैमाने में शासन के बहुमूल्य जमीन पर भेजाकब्जा धारियों के द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण करना हल्का पटवारी की मिलीभगत की बात सामने आ रहे है । मामले की जानकारी के पश्चात तहसीलदार घरघोडा विद्याभूषण साव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध भेजाकब्जा धारियों को नोटिस जारी कर मय दस्तावेज जवाब मांगा गया है यही नहीं उपस्थित होकर दस्तावेज पेश नही करने पर एकतरफा कार्यवाही करने का आदेश जारी भी किया गया है ।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content